उज्जैन। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन बढ़ने वाला है और गरीब, निचली बस्ती के लोगों के भोजन की व्यवस्था के लिए चामुंडा माता मंदिर में रोटी बनाने की मशीन का सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा शुभारंभ किया गया.
लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने वाला है और चौथा चरण लगने वाला है. इसी के मद्देनजर आज सांसद अनिल फिरोजिया ने चामुंडा माता मंदिर की भोजनशाला में रोटी बनाने की मशीन का शुभारंभ किया. जिससे निचली बस्ती और गरीब लोगों तक खाने के पैकेट समय पर पहुंच सकें. मंदिर समिति के लोग लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन कुछ ही दिन में चौथा लॉकडाउन शुरू होने वाला है. इसके मद्देनजर ये व्यवस्था की गई है.
चामुंडा माता मंदिर की भोजन शाला में रोटी बनाने की मशीन का शुभारंभ किया है. मंदिर परिसर और आर्य समाज से रोज 2400 भोजन के पैकेट वितरण किए जाते हैं. अभी तक श्रद्धालुओं को पूरी और सब्जी प्रसाद के रूप में दी जाती थी. अब आज से रोटी भी दी जाएगी. इस अवसर पर उज्जैन के आलोट से सांसद अनिल फिरोजिया ने भोजन शाला का अवलोकन किया. भोजन शाला लगातार समिति के सदस्यों के सहयोग से चल रही है. अभी वर्तमान में समिति की दो भोजन शाला एक मंदिर परिसर में तथा एक आर्य समाज मार्ग पर चल रही हैं. जिसमें लगभग 2450 लोगों के भोजन के पैकेट तैयार किए जाते हैं.
क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है की अब लॉकडाउन अलग रंग का होगा. इसी के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को और निचली बस्ती के लोगों के पास खाने का पैकेट समय पर पहुंचे.