ETV Bharat / state

पीएम मोदी मूंछ के बाल हैं तो जीतू पटवारी पूंछ के बाल भी नहीं- बीजेपी सांसद - MP Anil Ferozia

पीएम मोदी की फोटो शेयर करने के मामले में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज हो गई है, वहीं उज्जैन सांसद ने उन पर तंज कसते हुए उन्हें पूंछ के बाल बराबर भी मानने से मना कर दिया है.

BJP MP Anil Ferozia
बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 4:42 PM IST

उज्जैन। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के ट्वीट के बाद उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने पलटवार करते हुए उन्हें पूंछ का बाल बताया है. अनिल फिरोजिया ने कहा कि कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी बहुत बड़े बड़बोले हैं, इन दिनों कांग्रेस की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसे बाल हैं, पटवारी को अपना बड़बोला पन कम करना चाहिए.

बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया

सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री के बारे में अभद्र भाषा और पोस्ट डाली गई, इसे लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री की मानसिकता पर सवाल खड़े होते हैं. अनिल फिरोजिया ने कहा कि मोदी देश की नहीं पूरे विश्व के नेता हैं, जीतू पटवारी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी मूंछ के बाल तो जीतू पटवारी पूंछ का बाल भी नहीं हैं, वो नाखून बराबर भी नहीं है. उन्हें मर्यादाओं का ख्याल रखना चाहिए.

बता दें पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शनिवार दोपहर में अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की एक फोटो ट्वीट की थी और फोटो के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने प्रश्नचिन्ह खड़े किए थे. इस पूरे मामले में देर रात बीजेपी नेताओं ने इंदौर डीआईजी से शिकायत की थी और शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने की मांग की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

उज्जैन। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के ट्वीट के बाद उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने पलटवार करते हुए उन्हें पूंछ का बाल बताया है. अनिल फिरोजिया ने कहा कि कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी बहुत बड़े बड़बोले हैं, इन दिनों कांग्रेस की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसे बाल हैं, पटवारी को अपना बड़बोला पन कम करना चाहिए.

बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया

सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री के बारे में अभद्र भाषा और पोस्ट डाली गई, इसे लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री की मानसिकता पर सवाल खड़े होते हैं. अनिल फिरोजिया ने कहा कि मोदी देश की नहीं पूरे विश्व के नेता हैं, जीतू पटवारी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी मूंछ के बाल तो जीतू पटवारी पूंछ का बाल भी नहीं हैं, वो नाखून बराबर भी नहीं है. उन्हें मर्यादाओं का ख्याल रखना चाहिए.

बता दें पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शनिवार दोपहर में अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की एक फोटो ट्वीट की थी और फोटो के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने प्रश्नचिन्ह खड़े किए थे. इस पूरे मामले में देर रात बीजेपी नेताओं ने इंदौर डीआईजी से शिकायत की थी और शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने की मांग की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.