उज्जैन। महाराष्ट्र के पुणे से एसी बस में उज्जैन अपने घर आ रहे मां-बेटे की संदिग्ध मौत हो गई. इस मामले में बस कंडेक्टर और ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि मृतका ने कंडक्टर और बस ड्राइवर को गैस रिसाव की शिकायत की थी. इतनी गंभीर शिकायत के बाद भी बस स्टाफ ने गंभीरता से नहीं लिया.
दम घुटने की शिकायत : उज्जैन की शिक्षिका दीपिका पति संदीप पटेल (उम्र 38 वर्ष) और उनके इकलौते बेटे आदित्य राज (उम्र 11 वर्ष) और मां पुष्पा (उम्र 56 वर्ष) रविवार रात को पुणे से निजी कंपनी की एसी स्लीपर बस से सवार होकर उज्जैन के लिए निकले थे. इसी बीच सफर के दौरान दीपिका ने दम घुटने की शिकायत कंडक्टर से की थी. इस पर कंडेक्टर ने दीपिका को एसी से गैस की बदबू आने का कहकर ध्यान नहीं दिया. इंदौर पहुंचते ही दीपिका और उसके बेटे के तबियत बिगड़ने लगी. बताया गया कि बस में ऑक्सीजन लेवल कम होने और सीट के पास लगे अग्रिशमन यंत्र से गैस रिसाव के कारण दोनों की तबीयत बिगडी.
चाय वाले के खाते में 50 लाख का ट्रांजेक्शन और उसके नाम पर कितने ऑफिस, पढ़ें... चौंकाने वाला खुलासा
बस स्टाफ के बयान लेगी पुलिस : सुबह दोनों की उपचार के दौरान इंदौर में मौत हो गई. वहीं दोनों के पोस्टमार्टम कर शव परिवार को सौंप दिए गए. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का पता चल पाएगा. दोनों की मौत की सूचना के बाद पुलिस ने एमवाय अस्पताल में पीएम करवाया.वहीं इस पूरे मामले में पुलिस बस के ड्राइवर और कंडक्टर के भी बयान लेगी. बताया जा रहा है कि बस में अग्रिशमन यंत्र से हो रहे रिसाव के कारण बस में मां- बेटे को उल्टियां हुई थीं. (Mother and son died in AC bus)