उज्जैन। गेहूं खरीदी केंद्र पर गेहूं की तुलाई नहीं होने के कारण आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तराना विधायक महेश परमार और किसानों ने चक्का जाम कर दिया. विधायक महेश परमार किसानों के साथ गेहूं खरीदी के विरोध में धरने पर बैठे रहे. इस दौरान उन्होंने किसानों की तत्काल उपज तुलाने की मांग की.
हाइवे पर कई किलोमीटर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने विधायक को समझाइश दी. लेकिन विधायक और किसान गेहूं तुलाई की मांग पर अड़े रहे. हालांकि आश्वासन देने के बा विधायक और किसानों ने विरोध खत्म किया.