ETV Bharat / state

कमलनाथ पर मंत्री यादव का पलटवार, कहा- 'मुझे दया आती है उनपर' - भाजपा कोविड माफिया

उज्जैन पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर हमला बोला था. इस हमले का पलटवार करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि मुझे कमलनाथ पर दया आती है.

Higher Education Minister Mohan Yadav
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव
author img

By

Published : May 22, 2021, 11:07 PM IST

उज्जैन। उज्जैन दौरे पर पहुंचे कमलनाथ के बयान पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं नहीं जानता क्या कारण है उनका ऐसा कहने का, लेकिन जहां तक मे समझता हूं मास्क पहनने का ही अभी सही समय है और कमलनाथ जी ने भी ये बात बिना मास्क पहने नहीं की होगी. उन्हें वैज्ञानिक सलाह के बिना ऐसी बाते कर खुद की गौरव नहीं घटाना चाहिए. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि मुझे कमलनाथ पर दया आती है.

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव
  • मंत्री ने कहा भ्रांतियां ना फैलाए कमलनाथ

दरअसल उज्जैन में कमलनाथ ने कहा था कि मास्क पहनने से ब्लैक फंगस होता है, और साथ ही कहा था कि भाजपा कोविड माफिया है. इस बात पर मंत्री यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं नहीं जानता क्या कारण है उनका ऐसा कहने का. लेकिन जहां तक मे समझता हूं मास्क कि पहनने का ही अभी सही समय है और कमलनाथ जी ने भी ये बात बिना मास्क पहने नहीं की होगी. कमलनाथ को इस कठीन समय में भ्रांतियां नहीं फैलाना चाहिए.

उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा फैसला, यूजी-पीजी की होगीं ओपन बुक परीक्षाएं

  • मुझे दया आती है कमलनाथ पर- यादव

मंत्री मोहन यादव ने कोविड माफिया और मोदी का फोटो खिंचकर वैक्सीन के पैसे लेने के बयान पर कमलनाथ को जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने तो उल्टा दुनिया भर में सस्ती दवाई और टीका उपलब्ध करवाने का कार्य किया है. अलग-अलग देश अपने स्तर और वैक्सीनेशन लगा रहे है. ऐसे में कोई कांग्रेस का नेता या आपने बताया पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐसा कहा है, तो मुझे दया आती है उनपर. वे भी मुख्य पदों पर रह चुके है उन्हें संभल कर बोलना चाहिए.

उज्जैन। उज्जैन दौरे पर पहुंचे कमलनाथ के बयान पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं नहीं जानता क्या कारण है उनका ऐसा कहने का, लेकिन जहां तक मे समझता हूं मास्क पहनने का ही अभी सही समय है और कमलनाथ जी ने भी ये बात बिना मास्क पहने नहीं की होगी. उन्हें वैज्ञानिक सलाह के बिना ऐसी बाते कर खुद की गौरव नहीं घटाना चाहिए. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि मुझे कमलनाथ पर दया आती है.

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव
  • मंत्री ने कहा भ्रांतियां ना फैलाए कमलनाथ

दरअसल उज्जैन में कमलनाथ ने कहा था कि मास्क पहनने से ब्लैक फंगस होता है, और साथ ही कहा था कि भाजपा कोविड माफिया है. इस बात पर मंत्री यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं नहीं जानता क्या कारण है उनका ऐसा कहने का. लेकिन जहां तक मे समझता हूं मास्क कि पहनने का ही अभी सही समय है और कमलनाथ जी ने भी ये बात बिना मास्क पहने नहीं की होगी. कमलनाथ को इस कठीन समय में भ्रांतियां नहीं फैलाना चाहिए.

उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा फैसला, यूजी-पीजी की होगीं ओपन बुक परीक्षाएं

  • मुझे दया आती है कमलनाथ पर- यादव

मंत्री मोहन यादव ने कोविड माफिया और मोदी का फोटो खिंचकर वैक्सीन के पैसे लेने के बयान पर कमलनाथ को जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने तो उल्टा दुनिया भर में सस्ती दवाई और टीका उपलब्ध करवाने का कार्य किया है. अलग-अलग देश अपने स्तर और वैक्सीनेशन लगा रहे है. ऐसे में कोई कांग्रेस का नेता या आपने बताया पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐसा कहा है, तो मुझे दया आती है उनपर. वे भी मुख्य पदों पर रह चुके है उन्हें संभल कर बोलना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.