उज्जैन। जिले की सबसे बड़ी और सुसज्जित लाइब्रेरी के लिए आज उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने दशहरा मैदान में भूमि पूजन किया. ये लाइब्रेरी 60 लाख रुपए की लागत से तैयार होगी. इस लाइब्रेरी के भूमि पूजन के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने ETV भारत से खास बात की. ETV भारत से बातचीत के दौरान मंत्री मोहन यादव ने बताया कि, लाइब्रेरी को बहुत अच्छा बनाने के लिए कोशिशें की जा रही हैं. इसमें और फंड की जरूरत होगी, तो अपने पास से फंड मंजूर करेंगे. उन्होंने कहा कि, शहर में एक अच्छी लाइब्रेरी की कमी थी, जिसके कारण कई लोग अच्छी किताबें पढ़ने से वंचित रह जाते थे. प्रदेश की सबसे अच्छी लाइब्रेरी उज्जैन में बने, इसके लिए गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 30 लाख रुपए की राशि को मंजूर किया है. वहीं लाइब्रेरी के लिए मंत्री मोहन यादव ने अपनी विधायक निधि से 30 लाख रुपए दिए हैं.
लोगों से की गुजारिश
ETV भारत से बातचीत के जरिए मंत्री मोहन यादव ने जिले के उन तमाम लोगों से गुजारिश की है कि, जिनके पास किताबों का संग्रहालय है, वे अपनी किताबें यहां लाकर दें, ताकि उनकी किताबों को भी लाइब्रेरी में आकर लोग पढ़ सकें.
उपचुनाव में मोहन यादव ने किया बीजेपी की जीत का दावा
मोहन यादव ने लाइब्रेरी के लिए भूमि पूजन किया और करीब तीन महीने में लोक निर्माण विभाग द्वारा इस बिल्डिंग को बना कर तैयार करने की बात कही है. वहीं प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंत्री मोहन यादव ने कहा कि, सभी 28 सीटों पर बीजेपी बाजी मारेगी और चुनाव जीतेगी.