उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन करने मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी उज्जैन पहुंची. जहां उन्होंने महाकाल के दरबार पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन किया. इस दौरान इमरती देवी पूरी तरह बाबा की भक्ती में डूबी नजर आई. महाकाल के दर्शन करने के बाद उन्होंने बाबा का अभिषेक किया.
इमरती देवी करीब 15 मिनट महाकाल मंदिर में रहीं. उन्होंने कहा, जब से वो मंत्री बनी हैं, तब से उनको महाकाल मंदिर आने का मौका नहीं मिला. साथ ही जब उनसे सवाल किए गए, तो मंत्री इमरती देवी ने ये कह कर जवाब देने के इनकार कर दिया कि 'बाबा के मंदिर में सियासी सवाल के लिए कोई जगह नहीं है'.