आगर। प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी निकाले जाने को लेकर शहरवासियों काफी उत्सुक हैं. लेकिन सवारी पर प्रशासन की पाबंदी को लेकर बाबा के भक्तों में काफी निराशा है. ऐसे में भक्त अपने-अपने माध्यमों से शाही सवारी निकाले जाने को लेकर प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं. मंगलवार को शहर के कई युवा कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर अशफाक अली को सौंपा.
बता दें, कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने इस बार शाही सवारी निकालने पर रोक लगाई है. बाबा बैजनाथ की शाही सवारी हर साल सावन के महीने के अंतिम सोमवार को निकाली जाती है. इस सवारी में आस-पास के क्षेत्र से लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. लेकिन इस बार प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है. इसके लिए सवारी पर रोक लगाई गई है.
शहर के कुछ युवाओं ने ज्ञापन के जरिये मांग की है कि कोरोना को लेकर जारी सभी नियमों का हमारे द्वारा पालन किया जाएगा. प्रशासन शाही सवारी को निरस्त न करें, इससे भक्तों को काफी ठेस पहुंचेगी. प्रशासन कम लोगों की संख्या सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करवाते हुए बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकाले, ताकी शहरवासी बाबा के दर्शन कर सके.