उज्जैन। शहर से 30 किलोमीटर दूर कायथा थाना क्षेत्र अंतर्गत कावड़ी खेड़ा गांव के जंगल में एक युवक-युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुरुआती जांच में पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के पास से जहरीले पदार्थ की बोतल बरामद की है. जिससे अंदाजा लगाया है कि दोनों ने आत्महत्या की है. हालांकि इस बात की पुष्टी नहीं की गई है. पुलिस ने युवक का नाम योगेश और युवती का नाम सीमा बताया है. इस बात की भी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि यह दोनों कब से गायब थे.
एडिशनल एसपी अंतर सिंह कणेश ने बताया की मौके पर मिली बोतल को देखकर कहा जा सकता है कि मामला खुदखुशी का है. क्योंकि दोनों के मुंह से जहरीला पदार्थ निकलता पाया गया था. हालांकि मामले की जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.