ETV Bharat / state

कावड़ी खेड़ा गांव के जंगल में मिली युवक-युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस - a young man in a forest - a girl's body found in a forest in Kavadi Kheda village

उज्जैन से 30 किलोमीटर दूर कायथा थाना क्षेत्र के कावड़ी खेडा गांव के जंगल में युवक-युवती के शव मिले है. पुलिस ने मौके पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है. प्रथम दृश्य में मामला आत्महत्या का दिखाई दे रहा है.

जंगल में मिली युवक-युवती की लाश
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 10:11 PM IST

उज्जैन। शहर से 30 किलोमीटर दूर कायथा थाना क्षेत्र अंतर्गत कावड़ी खेड़ा गांव के जंगल में एक युवक-युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुरुआती जांच में पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है.

जंगल में मिली युवक-युवती की लाश

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के पास से जहरीले पदार्थ की बोतल बरामद की है. जिससे अंदाजा लगाया है कि दोनों ने आत्महत्या की है. हालांकि इस बात की पुष्टी नहीं की गई है. पुलिस ने युवक का नाम योगेश और युवती का नाम सीमा बताया है. इस बात की भी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि यह दोनों कब से गायब थे.

एडिशनल एसपी अंतर सिंह कणेश ने बताया की मौके पर मिली बोतल को देखकर कहा जा सकता है कि मामला खुदखुशी का है. क्योंकि दोनों के मुंह से जहरीला पदार्थ निकलता पाया गया था. हालांकि मामले की जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.

उज्जैन। शहर से 30 किलोमीटर दूर कायथा थाना क्षेत्र अंतर्गत कावड़ी खेड़ा गांव के जंगल में एक युवक-युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुरुआती जांच में पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है.

जंगल में मिली युवक-युवती की लाश

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के पास से जहरीले पदार्थ की बोतल बरामद की है. जिससे अंदाजा लगाया है कि दोनों ने आत्महत्या की है. हालांकि इस बात की पुष्टी नहीं की गई है. पुलिस ने युवक का नाम योगेश और युवती का नाम सीमा बताया है. इस बात की भी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि यह दोनों कब से गायब थे.

एडिशनल एसपी अंतर सिंह कणेश ने बताया की मौके पर मिली बोतल को देखकर कहा जा सकता है कि मामला खुदखुशी का है. क्योंकि दोनों के मुंह से जहरीला पदार्थ निकलता पाया गया था. हालांकि मामले की जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.

Intro:
उज्जैन से 30 किलोमीटर तराना तहसील कावड़ी खेड़ा ग्राम पंचायत पंचायत के समीप युवक-युवती की लाश मिली
कायथा थाना क्षेत्र अंतर्गत तराना से कानीपुरा रोड पर कावड़ी खेडा गांव के जंगल में युवक एवं युवती की लाश मिली मामला प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने कीटनाशक दवाई पीकर जान दे दी जिनकी शिनाख्त योगेश पिता नानुराम खमुंखेड़ी एवं महिला मृतक की काकी सीमाबाई पति कमल करंज होना पाई है कायथा पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है

बाइट: एडिशनल एसपी अंतर सिंह कणेशBody:तराना ब्रेकिंग
उज्जैन से 30 किलोमीटर तराना तहसील कावड़ी खेड़ा ग्राम पंचायत पंचायत के समीप युवक-युवती की लाश मिली
कायथा थाना क्षेत्र अंतर्गत तराना से कानीपुरा रोड पर कावड़ी खेडा गांव के जंगल में युवक एवं युवती की लाश मिली मामला प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने कीटनाशक दवाई पीकर जान दे दी जिनकी शिनाख्त योगेश पिता नानुराम खमुंखेड़ी एवं महिला मृतक की काकी सीमाबाई पति कमल करंज होना पाई है कायथा पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है

बाइट: एडिशनल एसपी अंतर सिंह कणेशConclusion:तराना ब्रेकिंग
उज्जैन से 30 किलोमीटर तराना तहसील कावड़ी खेड़ा ग्राम पंचायत पंचायत के समीप युवक-युवती की लाश मिली
कायथा थाना क्षेत्र अंतर्गत तराना से कानीपुरा रोड पर कावड़ी खेडा गांव के जंगल में युवक एवं युवती की लाश मिली मामला प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने कीटनाशक दवाई पीकर जान दे दी जिनकी शिनाख्त योगेश पिता नानुराम खमुंखेड़ी एवं महिला मृतक की काकी सीमाबाई पति कमल करंज होना पाई है कायथा पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है

बाइट: एडिशनल एसपी अंतर सिंह कणेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.