उज्जैन। शहर पुलिस की बड़ी नाकामी का मामला सामने आया है. जिसमें लोहे के पुल के क्षेत्र में स्थित मस्जिद में उत्तरप्रदेश और भोपाल के 19 लोग पिछले डेढ़ महीने से एक साथ रह रहे थे. पुलिस ने सभी को मेडिकल जांच के लिए पहुंचाया. साथ ही कॉल डिटेल के लिए सभी के मोबाइल जब्त किये हैं.
वहीं पुलिस ने पूरे मामले को दबाने की बहुत कोशिश की लेकिन जब मामला उजागर हो गया तब मस्जिद के बाहर आज भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, वहीं एक डॉक्टर्स की टीम भी मस्जिद में बुलाई गई जो लगातार लोगों पर नजर बनाए हुए है.