उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति को देश के सबसे स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस का अवॉर्ड मिला है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल शक्ति मंत्रालय एवं पेयजल और स्वच्छता विभाग, भारत सरकार द्वारा फेज-2 में पहले रनरअप 'स्वच्छ आइकॉनिक स्थल' का पुरस्कार दिया गया है. मंदिर प्रशासक ने इस पुरस्कार की जीत का श्रेय मंदिर के सफाई कर्मचारियों को दिया है.
पुरस्कार लेकर महाकाल मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पुरस्कार महाकाल बाबा के चरणों में अर्पित किया. उन्होंने कहा कि यह अवार्ड महाकाल बाबा की कृपा से मिला है. साथ ही मंदिर के सफाईकर्मियों की मेहनत से देश में महाकालेश्वर मंदिर को स्वच्छ स्थलों में स्थान मिला है. महाकालेश्वर मंदिर को यह उपलब्धि मिलने के पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर खुशी जताई.
-
एक बार फिर मध्यप्रदेश ने इतिहास रचा। स्वच्छ भारत मिशन में सबसे स्वच्छ धार्मिक स्थल की श्रेणी में महाकालेश्वर मंदिर को दूसरी बार 'स्वच्छ आयकॉनिक प्लेस' का सम्मान मिला। यह स्वच्छता के लिए समर्पित मंदिर कर्मचारियों और श्रद्धालुओं की मेहनत व सेवाभाव का परिणाम है। आप सबको बधाई!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एक बार फिर मध्यप्रदेश ने इतिहास रचा। स्वच्छ भारत मिशन में सबसे स्वच्छ धार्मिक स्थल की श्रेणी में महाकालेश्वर मंदिर को दूसरी बार 'स्वच्छ आयकॉनिक प्लेस' का सम्मान मिला। यह स्वच्छता के लिए समर्पित मंदिर कर्मचारियों और श्रद्धालुओं की मेहनत व सेवाभाव का परिणाम है। आप सबको बधाई!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 7, 2019एक बार फिर मध्यप्रदेश ने इतिहास रचा। स्वच्छ भारत मिशन में सबसे स्वच्छ धार्मिक स्थल की श्रेणी में महाकालेश्वर मंदिर को दूसरी बार 'स्वच्छ आयकॉनिक प्लेस' का सम्मान मिला। यह स्वच्छता के लिए समर्पित मंदिर कर्मचारियों और श्रद्धालुओं की मेहनत व सेवाभाव का परिणाम है। आप सबको बधाई!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 7, 2019
बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर को लगातार दूसरी बार यह अवॉर्ड मिला है. अवार्ड मिलने के बाद मंदिर प्रबंधन समिति में उत्साह है. यह अवार्ड स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिया गया है. भारत सरकार द्वारा यह अवार्ड केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने उज्जैन के कलेक्टर को दिया.