उज्जैन। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और अब ये वायरस अपने पैर भारत में भी फैला चुका है. जिसे देखते हुए उज्जैन में भी खासी सावधानी बरती जा रही है.
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हजारों श्रद्धालु रोज मंदिर पहुंचते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में देसी विदेशी भक्त भी होते हैं. इसे लेकर उज्जैन के महाकाल मंदिर में संभावित संक्रमित श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग के लिए एक अस्पताल मंदिर परिसर में ही स्थापित कर दिया गया है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर मंदिर के चप्पे-चप्पे पर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है और मंदिर परिसर में स्थिति अन्य छोटे-बड़े मंदिर में पंडित पुजारी मास्क पहनकर बैठे हुए हैं.
कलेक्टर शशांक मिश्रा ने भी मंदिर सहित पूरे शहर में संक्रमण से बचने और सावधानी रखने के उपाय के लिए अलग-अलग बैठक स्वास्थ्य विभाग के साथ की है. जिसमें अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं उज्जैन सीएमएचओ ने भी कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों की मीटिंग बुलाई और दिशा निर्देश जारी किए हैं.
वही कलेक्टर ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड दो अलग-अलग अस्पतालों में बनाए गए हैं. महाकाल मंदिर में सर्दी खांसी के संभावित लक्षण वाले मरीजों को देखकर ही चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही देसी विदेशी भक्तों पर खास नजर रखी जा रही है. वहीं इंदौर एयरपोर्ट पर भी स्केनिंग करने के बाद ही आम लोगों को दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है. मंदिर परिसर और आसपास स्थित होटल में भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. लगातार सर्दी खांसी वाले मरीजों की तत्काल सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाए.