ETV Bharat / state

एक जून से अनलॉक होने लगेगा मध्य प्रदेश, उज्जैन से हो सकती है शुरुआत

मध्य प्रदेश में 31 मई के बाद लॉकडाउन से राहत मिलने लगेगी. इसकी शुरुआत उज्जैन से हो सकती है. मुख्यमंत्री ने इसके संकेत दिए हैं. बुधवार को उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कहा कि 31 मई तक सख्त लॉकडाउन रहेगा. इसके बाद 1 जून से धीरे-धीरे जिलों को खोला जाएगा.

Madhya Pradesh will be unlocked from June 1
एक जून से अनलॉक होने लगेगा मध्य प्रदेश
author img

By

Published : May 19, 2021, 8:29 PM IST

Updated : May 20, 2021, 8:09 AM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि कोरोना संक्रमण की दर 5 प्रतिशत तक आएगी तो ही प्रदेश से कोरोना कर्फ्यू समाप्त किया जाएगा. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण की दर घटकर 7 से 8 प्रतिशत तक पहुंच गया है. रोज नए केस की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा सामने आ रही है. इसी बीच सीएम शिवराज ने भी मध्य प्रदेश को 31 मई से अनलॉक करने के संकेत दिए हैं. इस अनलॉक की उज्जैन से शुरुआत हो सकती है.

  • #CMMadhyaPradesh श्री @ChouhanShivraj द्वारा उज्जैन संभाग के जिला, विकासखंड, ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप तथा आम जन को संबोधन। #MPFightsCorona https://t.co/YQdfBNfQd1

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • उज्जैन से हो सकती है शुरुआत

बुधवार को उज्जैन दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 31 मई तक सख्त लॉकडाउन रहेगा. इसके बाद 1 जून से धीरे-धीरे जिलों को खोला जाएगा. ये फैसला सिर्फ उज्जैन संभाग के लिए ही है.

  • विवाह समारोह को भी मिलेगी छूट

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में रहा तो जून में शहर खोलना शुरू किए जाएंगे. सीमित संख्या में विवाह समारोह की अनुमति दी जाएगी. तीसरी लहर की तैयारी करनी है. अभी से तैयारी कर लें.

ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए: CM शिवराज

  • ब्लैक फंगस के मरीजों का मुफ्त इलाज

समीक्षा बैठक के लिए उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस को लेकर भी चिंता जाहिर की है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज सरकार मुफ्त करवाएगी. प्रदेश में 573 के आसपास ब्लैक फंगस के मरीज हैं. आप सभी अपने अपने जिलों में एक-एक पोस्ट कोविड केयर सेंटर बनाए. ब्लैक फंगस के लक्षण अगर हैं, तो तत्काल इसका इलाज किया जाये. प्रदेश में दवाइयों की कोई कमी नहीं है.

चिरायु ने इलाज से फिर किया इनकार, युवक ने सीएम से लगायी गुहार

  • सीएम ने कहा- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ

बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि हमें ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहना है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. कोरोना मुक्त गांव, कोरोना मुक्त वार्ड, कोरोना मुक्त शहर बनाना है. 31 मई तक 11 दिन कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाए.

उज्जैन। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि कोरोना संक्रमण की दर 5 प्रतिशत तक आएगी तो ही प्रदेश से कोरोना कर्फ्यू समाप्त किया जाएगा. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण की दर घटकर 7 से 8 प्रतिशत तक पहुंच गया है. रोज नए केस की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा सामने आ रही है. इसी बीच सीएम शिवराज ने भी मध्य प्रदेश को 31 मई से अनलॉक करने के संकेत दिए हैं. इस अनलॉक की उज्जैन से शुरुआत हो सकती है.

  • #CMMadhyaPradesh श्री @ChouhanShivraj द्वारा उज्जैन संभाग के जिला, विकासखंड, ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप तथा आम जन को संबोधन। #MPFightsCorona https://t.co/YQdfBNfQd1

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • उज्जैन से हो सकती है शुरुआत

बुधवार को उज्जैन दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 31 मई तक सख्त लॉकडाउन रहेगा. इसके बाद 1 जून से धीरे-धीरे जिलों को खोला जाएगा. ये फैसला सिर्फ उज्जैन संभाग के लिए ही है.

  • विवाह समारोह को भी मिलेगी छूट

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में रहा तो जून में शहर खोलना शुरू किए जाएंगे. सीमित संख्या में विवाह समारोह की अनुमति दी जाएगी. तीसरी लहर की तैयारी करनी है. अभी से तैयारी कर लें.

ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए: CM शिवराज

  • ब्लैक फंगस के मरीजों का मुफ्त इलाज

समीक्षा बैठक के लिए उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस को लेकर भी चिंता जाहिर की है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज सरकार मुफ्त करवाएगी. प्रदेश में 573 के आसपास ब्लैक फंगस के मरीज हैं. आप सभी अपने अपने जिलों में एक-एक पोस्ट कोविड केयर सेंटर बनाए. ब्लैक फंगस के लक्षण अगर हैं, तो तत्काल इसका इलाज किया जाये. प्रदेश में दवाइयों की कोई कमी नहीं है.

चिरायु ने इलाज से फिर किया इनकार, युवक ने सीएम से लगायी गुहार

  • सीएम ने कहा- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ

बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि हमें ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहना है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. कोरोना मुक्त गांव, कोरोना मुक्त वार्ड, कोरोना मुक्त शहर बनाना है. 31 मई तक 11 दिन कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाए.

Last Updated : May 20, 2021, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.