उज्जैन। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान के घर नानाखेड़ा थाना पुलिस पहुंची. इस दौरान पुलिस ने उन पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था. हालांकि उन्हें बाद में नोटिस देकर छोड़ दिया गया. वहीं नूरी खान की मानें, तो उन्होंने दो दिन पहले तपोभूमि में चल रहे ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट को लेकर प्रशासन द्वारा की जा रही धांधली उजागर की थी, जिसको लेकर उन पर इस तरह की कार्रवाई की गई.
ये है पूरा मामला
कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान को लगातार प्रशासन के खिलाफ बयानबाजी करना और ऑक्सीजन की समस्या को लेकर आम जनता की आवाज उठाना महंगा पड़ गया. दअरसल, दो दिन पहले तपोभूमि स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर पंहुचकर नूरी खान ने वहां की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए जिला प्रशासन पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि जब प्लांट में 22 टन ऑक्सीजन पहुंची, तो सबसे पहले उज्जैन में पूर्ति करनी चाहिए थी. आखिर क्यों ? उज्जैन कलेक्टर मंदसौर, रतलाम, देवास और भोपाल में ऑक्सीजन भिजवा रहे है, जबकि उज्जैन में ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं होने से रोजाना मरीज काल में समा रहे है. इसके अलावा आज नूरी खान ने प्रशासन के खिलाफ कुछ सबूत देने का भी दावा किया था, लेकिन इससे पहले ही आज सुबह नानाखेड़ा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
अगर मर्दानगी हो तो... किस बात पर नूरी नाराज, नेताओं से लिया पंगा
कांग्रेस विधायक भी थाने पहुंचे
नूरी खान की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस विधायक महेश परमार सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी थाने पंहुचे, जहां उन्होंने नूरी खान द्वारा लगातार मरीजों की बात उठाने और विरोध को लेकर उनका समर्थन किया.
इधर सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि दो दिन पहले तपोभूमि ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचकर कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने कार्य में बाधा डाला था. गलत बयानबाजी की थी, जिस पर से उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई. फिलहाल उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया है.