ETV Bharat / state

धूमधाम से निकाली गई ध्रुव बटेश्वर महादेव की शाही सवारी, लोगों ने जगह जगह किया स्वागत

उज्जैन जिले के महिदपुर में भादों के आखिरी सोमवार को ध्रूवजटेश्वर महादेव की शाही सवारी धूमधाम से निकाली गई जिसमें हजारों भक्त उत्साह पूर्वक शामिल हुए

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 3:22 PM IST

लोगों ने जगह जगह किया स्वागत

उज्जैन। जिले के महिदपुर में ध्रूवजटेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली गई, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, महादेव की अंतिम शाही सवारी भादों के आखिरी सोमवार को धूमधाम से निकाली गई जिसमें भक्तों ने पुष्प वर्षा कर भगवान भोलेनाथ का स्वागत किया.

धूमधाम से निकाली गई ध्रूवजटेश्वर महादेव की शाही सवारी
वहीं इस शाही सवारी का रंग कुछ अलग ही नजर आया, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी , नेता, व क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान और आम नागरिक एक समान ही बाबा कि भक्ति में झूमते हुए नजर आए. बता दें कि महिदपुर में इस शाही सवारी निकलने के दौरान पूरा प्रशासनिक अमला स्वागत करता नजर आया और दूसरी ओर अखाड़ों के पहवानों ने करतब दिखाकर सबको हैरत में डाल दिया. जिसमें छोटे बच्चों से लेकर लडकियों ने भी अपना जौहर दिखाया. वहीं यह शाही सवारी नगर से होते हुए शिप्रा नदी के तट पर पहुंचा जहां लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया. लगभग 3 किलोमीटर की यह शाही सवारी उन्हेल खाचरोद नागदा के अलावा अन्य तहसीलों के साथ 300 गांवों तक पहुंची जहां भक्तों ने दर्शन कर महिदपुर किले में शिप्रा नदी के किनारे शाही सवारी का अभिषेक किया, जिससे पूरा तट भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ शिव मय हो गया.

उज्जैन। जिले के महिदपुर में ध्रूवजटेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली गई, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, महादेव की अंतिम शाही सवारी भादों के आखिरी सोमवार को धूमधाम से निकाली गई जिसमें भक्तों ने पुष्प वर्षा कर भगवान भोलेनाथ का स्वागत किया.

धूमधाम से निकाली गई ध्रूवजटेश्वर महादेव की शाही सवारी
वहीं इस शाही सवारी का रंग कुछ अलग ही नजर आया, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी , नेता, व क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान और आम नागरिक एक समान ही बाबा कि भक्ति में झूमते हुए नजर आए. बता दें कि महिदपुर में इस शाही सवारी निकलने के दौरान पूरा प्रशासनिक अमला स्वागत करता नजर आया और दूसरी ओर अखाड़ों के पहवानों ने करतब दिखाकर सबको हैरत में डाल दिया. जिसमें छोटे बच्चों से लेकर लडकियों ने भी अपना जौहर दिखाया. वहीं यह शाही सवारी नगर से होते हुए शिप्रा नदी के तट पर पहुंचा जहां लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया. लगभग 3 किलोमीटर की यह शाही सवारी उन्हेल खाचरोद नागदा के अलावा अन्य तहसीलों के साथ 300 गांवों तक पहुंची जहां भक्तों ने दर्शन कर महिदपुर किले में शिप्रा नदी के किनारे शाही सवारी का अभिषेक किया, जिससे पूरा तट भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ शिव मय हो गया.
Intro:ऐकरं:-
ठाट बाट हाथी घोड़े ऊंट झांज जंजीरे से निकली महिदपुर मे ध्रूवजटेश्वर की साही सवारी जहां हजारों भक्तों की भीड़ में पूरा शहर बाबा की धुन में रम गया इस साल की निकलने वाली शाही सवारी में शासकीय विभागों द्वारा जगह-जगह बाबा के स्वागत मंच पूरे शहर में सजा सजा दिए सही सवारी का रंग कुछ अलग ही नजर आया जहां सवारी में सारे नेता कहें या प्रशासनिक अधिकारी कहें आम नागरिक सभी एक समान बाबा की भक्ति में झूमते हुए नजर आए आपको बता दें कि सवारी में जहां क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान भी बाबा की धुन में थिरकने से अपने आप को रोक ना सके और पूरी सवारी के दौरान बाबा के भजनों पर जमकर थिरके ।Body:वी ओ....
बाबा ध्रूवजटेश्वर की साही सवारी बडे ही ठाट बाट से महिदपुर मे निकली वही बाबा के दर्शनो के दोरान पुरा जनसेलाब उमड पडा! आपको बतादे की महिदपुर मे शाही सवारी निकलने के दोरान जहा पुरा प्रशासनिक अमला स्वागत करता नजर आया तो दुसरी और सवारी मे शामिल अखाडो के पहलवानो ने करतव दिखा कर सबको हेरत मे डाल दिया जिसमे छोटे-छोटे बच्चो से लेकर लडकियो ने भी दिखाया अपना जोहर Conclusion:शाही सवारी मे ध्रूवजटेश्वर महादेव भक्तो को हाल जानते हुवे शीप्रा के तट पर पहुंचने से पहले मुख्य मार्गो पर हर वर्ग के लोगो ने बडे उत्साह से स्वागत किया लगभग 3 किलोमीटर की इस शाही सवारी में उन्हेल खाचरोद नागदा के अलावा अन्य तहसीलों के साथ 300 गांवों के भक्तों ने बाबा ध्रूवजटेश्वर के दर्शन कर अपने आप को धन्य समझा और आगे बढ़ते गए और महिदपुर किले मैं मां शिप्रा नदी किनारे बाबा की सवारी का अभिषेक मां शिप्रा की जल्दी किया गया जिसके उपरांत सभी भक्तों ने ढोल नगाड़े और कहां से जमकर बाबा की आरती के साथ पूरे जिले में बाबा के जयकारे से गूंज उठा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.