उज्जैन। शहर में चोरों का एक गैंग सक्रिय है. शुक्रवार और शनिवार रात को गैंग के 5 सदस्यों ने थाना नीलगंगा क्षेत्र के सिंहस्थ बायपास मार्ग स्थित हाटकेश्वर, तिरुपति ड्रीम्स, तिरुपति प्लैटिनम कॉलोनी में हाथ साफ किया. देर रात 2 से 4 बजे के बीच चोर कॉलोनी में घुसे. इस दौरान हाटकेश्वर विहार के एक रहवासी ने चोरों की हर एक हरकत को अपने सेल फ़ोन में कैद कर पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची चोर तीन कॉलोनी के 7 ताले तोड़ लाखों की चोरी कर भाग चुके थे.
चोरी की वारदात लाइव (theft incident live)
कॉलोनी में चोरी करने घुसे कंबल गैंग का वीडियो किसी स्थानीय नागरिक ने बनाया है. इस वीडियो में अपराधियों की हर हरकत कैद है. वीडियो में बदमाश कैसे वारदात कर रहे हैं, किस तरह उनके साथी बाहर खड़े होकर नजर रखे हैं, सबकुछ मोबाइल में कैद हो गया है. चोरी के लाइव वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो अपराधी घर के अंदर घुसे हैं, जबकि तीन बाहर नजर रखे हुए है. एक घर के बाद वो दूसरे को निशाना बना रहे हैं. हालांकि वीडियो बनाने वाले शख्स ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, बदमाश भाग निकले.
7 घरों से लाखों की चोरी
चोरों ने थाना नीलगंगा क्षेत्र के सिंहस्थ बायपास मार्ग स्थित हाटकेश्वर विहार कॉलोनी में पहले आतंक मचाया, जहां पर गौरव मेहरा के मकान का ताला तोड़ 5 तोला सोने के आभूषण, 400 ग्राम चांदी व 1 लाख 80हजार कैश गायब किए. फिर दीपक नागर व निशा मलिक के यहां भी चोरी की. बदमाश यहीं नहीं रुके हाटकेश्वर विहार कॉलोनी के पास तिरुपति ड्रीम्स में रहने वाले विकास हाड़ा, नरेंद्र सोलंकी और तिरुपति प्लैटिनम में रहने वाले धीरज आंजना,मुकेश गिरी के सूने मकानों में धावा बोला और लाखों के गहने व कैश पर हाथ साफ किया.
प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी, सांसद के मोबाइल पर भेजी गईं आपत्तिजनक तस्वीरें
पुलिस ने बढ़ाई गश्ती
उज्जैन थाना चिमंगंज क्षेत्र में चोरों का विगत 15 दिनों से आतंक है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने गश्ती भी बढ़ाई है. एएसपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि वारदात को लेकर जो वीडियो मिला है, उसके आधार पर जांच की जाएगी. पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है. साथ ही कहा कि और सख्ती बरती जाएगी.
(Live theft of Kambal gang in Ujjain)