ETV Bharat / state

गुस्से में गुरुजी: कॉलेज आवास से हटाया नेताजी का कब्जा, अपना ताला ठोका

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में कॉलेज आवास पर नेताओं और अधिकारियों का कब्जा है. विश्वविद्यालय के शिक्षकों को उनके हक का आवास नहीं मिल रहा. इससे गुस्साए शिक्षक संघ ने कब्जा किए बंगले पर पहले से लगे ताले को तोड़कर खुद का ताला लगा दिया.

Leaders and officials occupy college house, teachers union set lock
कॉलेज आवास पर नेता-अधिकारियों का कब्जा, शिक्षक संघ ने जड़ा ताला
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 2:55 PM IST

उज्जैन। जिले के विक्रम विश्वविद्यालय के सरकारी आवास पर कई राजनेता, पुलिस अधिकारी के कब्जे से नाराज होकर विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मिलकर दो बंगलों पर लगे ताला तोड़ दिया और खुद का ताला लगा दिया

कॉलेज आवास पर नेता-अधिकारियों का कब्जा, शिक्षक संघ ने जड़ा ताला

इससे पहले कर्मचारी इक्कठा होकर विक्रम विश्व विद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया और कुलपति अखिलेश पांडे से जल्दी ही सभी गैर कर्मचारियों को आवंटित बंगले और घर खाली कराने की मांग की, शिक्षकों ने कांग्रेस विधायक महेश परमार को आवंटित बंगले पर लगे ताले को तोड़कर अपना ताला लगा दिया.

  • राज्यपाल का आदेश, खाली कराएंगे बंगले

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी अभी कुछ दिन पहले ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को आदेश जारी किया, कि जल्दी ही एक सूची बनाकर चिन्हित किया जाए कि विक्रम विश्वविद्यालय के बंगले और सरकारी आवास में कोई अन्य अधिकारी, राजनेता तो नहीं रह रहा है. अगर ऐसा है तो उसे जल्दी ही खाली कराकर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को इसे आवंटित करें, इस आदेश के बाद भी कई सालों से अधिकारी-कर्मचारी और राजनेता, छात्र-संघ के नेता, सहित अन्य बाहर के लोग इन आवासों पर कब्जा किए हैं.

चयनित शिक्षकों ने ज्वाइंग की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

  • बीजेपी के पूर्व सांसद और मौजूदा कांग्रेस के विधायक का भी है कब्जा

विक्रम विश्वविद्यालय की सूत्रों की मानें तो सरकारी आवास पर कब्जा करने में सत्ताधारी पूर्व सांसद और विपक्ष के कांग्रेस से तराना विधानसभा के विधायक महेश परमार भी शामिल है. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी से उम्मीदवार सांसद चिंतामणि मालवीय को कोठी पैलेस के पास वाला बंगला अलॉट हुआ था, 2019 में चिंतामणि मालवीय को टिकट नहीं मिला, इसके बाद भी वह पूर्व सांसद के रूप में करीब 2 सालों से बंगले पर कब्जा किए हुए हैं, वहीं तराना से कांग्रेस के विधायक और छात्र नेता रहे महेश परमार ने भी ई-2 बंगले पर कब्जे कर रखा है, आज इसी बंगले का ताला तोड़कर शिक्षक संघ ने बंगले पर अपना कब्जा कर लिया.

  • विश्वविद्यालय के पास 184 आवास और 330 एकड़ जमीन, पूर्व बीजेपी सांसद को भी नोटिस

शिक्षक संघ के अध्यक्ष कनिया मीणा ने बताया कि 184 आवास में से करीब एक दर्जन सरकारी आवास पर दूसरे का कब्जा है. आज ई-2 बंगले पर किसी पुलिस अधिकारी के शिफ्ट होने की जानकारी मिली तो शिक्षक संघ ने कुलपति के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी करते हुए सभी कब्जाधारियों से मकान खाली कराने की मांग की, इसके बाद ई-2 बंगले पर लगे ताले को तोड़कर कर्मचारियों ने अपना ताला लगा दिया, इधर कुलपति ने आवास आवंटन को लेकर रिपोर्ट तलब की है और जल्दी ही कब्जाधारियों को नोटिस थमाकर आवास खाली कराने की बात कही है.

उज्जैन। जिले के विक्रम विश्वविद्यालय के सरकारी आवास पर कई राजनेता, पुलिस अधिकारी के कब्जे से नाराज होकर विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मिलकर दो बंगलों पर लगे ताला तोड़ दिया और खुद का ताला लगा दिया

कॉलेज आवास पर नेता-अधिकारियों का कब्जा, शिक्षक संघ ने जड़ा ताला

इससे पहले कर्मचारी इक्कठा होकर विक्रम विश्व विद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया और कुलपति अखिलेश पांडे से जल्दी ही सभी गैर कर्मचारियों को आवंटित बंगले और घर खाली कराने की मांग की, शिक्षकों ने कांग्रेस विधायक महेश परमार को आवंटित बंगले पर लगे ताले को तोड़कर अपना ताला लगा दिया.

  • राज्यपाल का आदेश, खाली कराएंगे बंगले

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी अभी कुछ दिन पहले ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को आदेश जारी किया, कि जल्दी ही एक सूची बनाकर चिन्हित किया जाए कि विक्रम विश्वविद्यालय के बंगले और सरकारी आवास में कोई अन्य अधिकारी, राजनेता तो नहीं रह रहा है. अगर ऐसा है तो उसे जल्दी ही खाली कराकर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को इसे आवंटित करें, इस आदेश के बाद भी कई सालों से अधिकारी-कर्मचारी और राजनेता, छात्र-संघ के नेता, सहित अन्य बाहर के लोग इन आवासों पर कब्जा किए हैं.

चयनित शिक्षकों ने ज्वाइंग की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

  • बीजेपी के पूर्व सांसद और मौजूदा कांग्रेस के विधायक का भी है कब्जा

विक्रम विश्वविद्यालय की सूत्रों की मानें तो सरकारी आवास पर कब्जा करने में सत्ताधारी पूर्व सांसद और विपक्ष के कांग्रेस से तराना विधानसभा के विधायक महेश परमार भी शामिल है. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी से उम्मीदवार सांसद चिंतामणि मालवीय को कोठी पैलेस के पास वाला बंगला अलॉट हुआ था, 2019 में चिंतामणि मालवीय को टिकट नहीं मिला, इसके बाद भी वह पूर्व सांसद के रूप में करीब 2 सालों से बंगले पर कब्जा किए हुए हैं, वहीं तराना से कांग्रेस के विधायक और छात्र नेता रहे महेश परमार ने भी ई-2 बंगले पर कब्जे कर रखा है, आज इसी बंगले का ताला तोड़कर शिक्षक संघ ने बंगले पर अपना कब्जा कर लिया.

  • विश्वविद्यालय के पास 184 आवास और 330 एकड़ जमीन, पूर्व बीजेपी सांसद को भी नोटिस

शिक्षक संघ के अध्यक्ष कनिया मीणा ने बताया कि 184 आवास में से करीब एक दर्जन सरकारी आवास पर दूसरे का कब्जा है. आज ई-2 बंगले पर किसी पुलिस अधिकारी के शिफ्ट होने की जानकारी मिली तो शिक्षक संघ ने कुलपति के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी करते हुए सभी कब्जाधारियों से मकान खाली कराने की मांग की, इसके बाद ई-2 बंगले पर लगे ताले को तोड़कर कर्मचारियों ने अपना ताला लगा दिया, इधर कुलपति ने आवास आवंटन को लेकर रिपोर्ट तलब की है और जल्दी ही कब्जाधारियों को नोटिस थमाकर आवास खाली कराने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.