उज्जैन। इंदौर की बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री श्रेष्ठा जोशी और बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष के बीच हुई नोकझोंक और अपशब्द भाषाओं का प्रयोग का ऑडियो वायरल हो गया है. जिसके बाद लखन चौहान उज्जैन आईजी के पास पहुंचे और एट्रोसिटी एक्ट के तहत श्रेष्ठा जोशी के खिलाफ मामला दर्ज कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
उज्जैन बीजेपी महिला मोर्चा की महामंत्री श्रेष्ठा जोशी और बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष के बीच हुई नोकझोंक और अपशब्द भाषाओं का प्रयोग का ऑडियो वायरल हुआ था. जिस पर बीजेपी आलाकमान ने श्रेष्ठा पर कार्रवाई करते हुए पद से हटा दिया था, कुछ दिनों के बाद उज्जैन बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष लखन चौहान उज्जैन आईजी के यहां पहुंचे और श्रेष्ठा जोशी के खिलाफ आवेदन दिया है. साथ ही ऑडियो की एक सीडी दी है और कार्रवाई करने की बात कही है.
लखन चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्रेष्ठा जोशी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी. साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी उपयोग किया गया है. जिस पर उन्होंने आईजी के पास ज्ञापन सौंपा है और निष्पक्ष जांच की मांग की है.