ETV Bharat / state

मजदूर ने नदी में लगाई छलांग, बेरोजगारी बनी आत्महत्या की वजह

उज्जैन जिले के नागदा में एक ठेका श्रमिक ने आत्महत्या करने के इरादे से चंबल नदी पर बनी नायन पुलिया छलांग लगा दी. वहीं आसपास मौजूद लोगों ने देखा और समय रहते श्रमिक की जान बचा ली.

Labourer attempt to suicide in ujjain
मजदूर ने नदी में लगाई छलांग
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 3:13 AM IST

उज्जैन। उज्जैन जिले के नागदा में एक ठेका श्रमिक ने बेरोजगारी के चलते चंबल नदी में डूब कर आत्महत्या करने की कोशिश की. नायन पुलिया से जैसे ही श्रमिक ने नदी में छलांग लगाई, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया.

ठेका श्रमिक नाहर सिंह कहना है कि बेरोजगारी के चलते मजबूरी में यह कदम उठाया है. नाहर सिंह स्थानीय ग्रेसिम उद्योग मे ठेका श्रमिक है और पिछले 5 महीनों से काम नहीं मिल पाने से परेशान था. परिवार में उसकी चार लड़कियां और एक बेटा है. जिनका भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा था.

चंबल नदी पर बनी नायन पुलिया पर हुई इस घटना के बाद तुरंत 100 डायल मौके पर पहुंची और श्रमिक को थाने ले जाकर मेडिकल के लिए भेजा गया. श्रमिक के शराब के नशे में होने की बात कही जा रही है. मेडिकल के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि श्रमिक ने शराब के नशे में छलांग लगाई या नहीं.

उज्जैन। उज्जैन जिले के नागदा में एक ठेका श्रमिक ने बेरोजगारी के चलते चंबल नदी में डूब कर आत्महत्या करने की कोशिश की. नायन पुलिया से जैसे ही श्रमिक ने नदी में छलांग लगाई, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया.

ठेका श्रमिक नाहर सिंह कहना है कि बेरोजगारी के चलते मजबूरी में यह कदम उठाया है. नाहर सिंह स्थानीय ग्रेसिम उद्योग मे ठेका श्रमिक है और पिछले 5 महीनों से काम नहीं मिल पाने से परेशान था. परिवार में उसकी चार लड़कियां और एक बेटा है. जिनका भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा था.

चंबल नदी पर बनी नायन पुलिया पर हुई इस घटना के बाद तुरंत 100 डायल मौके पर पहुंची और श्रमिक को थाने ले जाकर मेडिकल के लिए भेजा गया. श्रमिक के शराब के नशे में होने की बात कही जा रही है. मेडिकल के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि श्रमिक ने शराब के नशे में छलांग लगाई या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.