उज्जैन। शहर के टावर चौक पर राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) के कार्यकर्ताओं ने यूपी की योगी सरकार (Yogi Govt) के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल, यूपी पुलिस (Up police) ने दिल्ली (Delhi) पहुंचकर करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी (Lokendra Singh Kalvi) को होटल में नजरबंद कर दिया था, जिससे नाराज करणी सेना के कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुए आने वाले चुनाव में योगी सरकार को परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए प्रदर्शन किया.
सीएम योगी के खिलाफ प्रदर्शन
उज्जैन सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर उत्पन्न हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी को होटल में नजरबंद कर दिया. सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताकर उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के संबंध में उपजे विवाद की आग उज्जैन में भी दिखने लगी है. करणी सेना ने टावर चौराहे पर सीएम योगी के खिलाफ जमकर नारबाजी की. साथ ही आने वाले चुनाव में परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा.
करणी सेना के संस्थापक को किया गया नजरबंद
उज्जैन सम्राट मिहिर भोज की जाती को लेकर उपजे विवाद में उनका नाम शिलालेख में गुर्ज्जर लिखा है. इस बात का विरोध करने जब करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र कालवी पहुंचे तो उन्हें यूपी सरकार ने नजर बंद करवा दिया. जिसका विरोध हम करते है और जल्द से जल्द कालवी को छोड़ने का आग्रह करते है अगर इन्हे नहीं छोड़ा गया तो आगे उग्र प्रदर्शन किये जाएंगे। सीएम हीरो है जीरो नहीं बने , राजूपत समाज के इतिहास से छेड़छाड़ की गयी तो सहन नहीं किया जाएगा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोकेन्द्र सिंह कालवी यूपी पुलिस द्वारा रिहा नहीं किया गया, तो वे यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.