उज्जैन। शिव सेना नेता संजय राउत द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सियासत लगातार गरमाती जा रही है. आपत्तिजनक बयान के विरोध में प्रदर्शन करते हुए राजपूत करणी सेना ने टावर चौक पर संजय राउत का पुतला फूंका, साथ ही महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
दरअसल कंगना को लेकर संजय राउत की आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते जगह-जगह से विरोध सामने आ रहा है, कई संस्थाएं शिवसेना नेता के बयान को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रही हैं. राजपूत करणी सेना ने टावर चौक पर संजय राउत का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान राजपूत करणी सेना के जिला पदाधिकारी ने बताया कि, 'इतिहास रहा है कि राजपूत समाज हमेशा महिलाओं के सम्मान में खड़ा रहा है'. करणी सेना ने आज कंगना और महिला शक्ति के समर्थन में संजय राउत के आपत्तिजनक बयान पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका है. उन्होंने कहा कि, यह विरोध आगे भी देशभर में किया जाएगा.