उज्जैन। ज्योतिरादित्य सिंधिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर उनके समर्थकों ने महाकाल मंदिर के सामने पूजा अर्चना की. देशभर में सिंधिया के समर्थक उनके स्वास्थ्य की कामना के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. समर्थक अपने हाथों में सिंधिया का पोस्टर लिए हुए थे.
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. सिंधिया ने गले में खराश और बुखार की शिकायत बताई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है.