उज्जैन। बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा बयान दिया है. फिरोजिया का कहना है कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया नौटंकी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते हैं या फिर राज्यसभा सांसद या उप मुख्यमंत्री बनने के लिए दबाव बना रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ किसी भी हालत में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुछ भी बनने नहीं देना चाहते, इसीलिए सिंधिया सड़कों पर आने की नौटंकी कर रहे हैं.
बीजेपी सांसद का कहना है कि, कांग्रेस की सरकार में तीन पावर सेंटर हैं, मुख्यमंत्री कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह. सिंधिया दबाव की राजनीति कर रहे हैं, ताकि वो मुख्यमंत्री कमलनाथ पर दबाव बना सकें, इसलिए वो ये सब बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं फिरोजिया ने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार वादाखिलाफी की सरकार है और ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाकामी के पीछे भी कांग्रेस का हाथ है.