ETV Bharat / state

उज्जैन: जीवन मित्र टीम ने गीत गाकर बताए तरीके कोरोना से बचाव के तरीके - ujjain news update

जीवन मित्र की टीम गीत और कविता के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Jeevan Mitra team tells how to protect against corona by singing a song
उज्जैन: जीवन मित्र टीम ने गीत गाकर बताए तरीके कोरोना से बचाव के तरीके
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 1:47 PM IST

उज्जैन। कोरोना से बचाओ के लिए जीवन मित्र टीम की अनूठी पहल देखने को मिली है. जीवन मित्र की टीम गीत और कविता के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है. टीम के द्वारा टावर चौक पर एनाउंस करके कोरोना बचाव की समझाईश दी जा रही है.

उज्जैन के फ्रीगंज के टावर चौक पर जीवन मित्र के जरिए लोगो को कोरोना से बचाओ के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जागरूकता अभियान में कोरोना से कैसे सजग रहें, इसके लिए जीवन मित्र की सदस्य गीत और कविता के माध्यम से लोगों को संदेश दे रही हैं, कि कोरोना से कैसे बचाव करें.

कोरोना से बचाव के तरीके

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा कोरोना से बचाव के लिए शुरू की गई जीवन मित्र योजना कारगर साबित हो रही है. जीवन मित्र टीम के सदस्य रोजाना अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर व्यापारियों व आम नागरिकों को कोरोना से बचाव के नियम कायदे बता रहे हैं.

यहां लोगों को समझाइश देने के लिए टीम के सदस्य नए-नए तरीके अपना रहे हैं. टावर चौक पर जीवन मित्र टीम की सदस्य रश्मि बेंडवाल ने गीत के माध्यम से लोगों को सहज व सरल रूप में समझाइश दी.

उज्जैन। कोरोना से बचाओ के लिए जीवन मित्र टीम की अनूठी पहल देखने को मिली है. जीवन मित्र की टीम गीत और कविता के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है. टीम के द्वारा टावर चौक पर एनाउंस करके कोरोना बचाव की समझाईश दी जा रही है.

उज्जैन के फ्रीगंज के टावर चौक पर जीवन मित्र के जरिए लोगो को कोरोना से बचाओ के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जागरूकता अभियान में कोरोना से कैसे सजग रहें, इसके लिए जीवन मित्र की सदस्य गीत और कविता के माध्यम से लोगों को संदेश दे रही हैं, कि कोरोना से कैसे बचाव करें.

कोरोना से बचाव के तरीके

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा कोरोना से बचाव के लिए शुरू की गई जीवन मित्र योजना कारगर साबित हो रही है. जीवन मित्र टीम के सदस्य रोजाना अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर व्यापारियों व आम नागरिकों को कोरोना से बचाव के नियम कायदे बता रहे हैं.

यहां लोगों को समझाइश देने के लिए टीम के सदस्य नए-नए तरीके अपना रहे हैं. टावर चौक पर जीवन मित्र टीम की सदस्य रश्मि बेंडवाल ने गीत के माध्यम से लोगों को सहज व सरल रूप में समझाइश दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.