भोपाल। शूटिंग का वर्ल्ड कप आज से भोपाल में शुरू होने वाला है, इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्ल्ड शूटिंग फेडरेशन के अधिकारियों की मौजूदगी में आज शाम मिंटो हॉल में करेंगे. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के 30 देशों के खिलाड़ी भोपाल आ गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नई शूटिंग रेंज का शुभारंभ वर्चुअल रूप से करेंगे. इसके बाद कल से प्रतियोगिताएं भोपाल के पास बने बरखेड़ा नाथू शूटिंग रेंज में होंगी.
आज सीएम दे सकते हैं यह सौगात: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शूटिंग रेंज की घोषणा यहां पर करेंगे, जिसमें वातानुकूलित पूरी रेंज होगी. इस रेंज में वह तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग रेंज में होती हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री बरखेड़ा नाथू में शूटिंग रेंज के सामने मल्टीस्पोर्ट्स कांप्लेक्स का भी भूमिपूजन करेंगे, जिसमें इंडोर स्टेडियम के साथ क्रिकेट, हॉकी, एथलेटिक्स के स्टेडियम होंगे. इसके अलावा 8 फुटबॉल ग्राउंड भी यहां बनाए जाने का प्रस्ताव है, जिसमें खेल विभाग आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में फुटबॉल अकादमी भी शुरू करने की योजना बना रहा है. इस प्रोजेक्ट के लिए 100 एकड़ क्षेत्र में यह पूरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाया जाएगा, इसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री आज करेंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 350 करोड़ की राशि पहले फेज में खर्च होने का अनुमान है, फिलहाल यह पूरा का पूरा प्रोजेक्ट 3 फेस में बनकर तैयार होगा. जबकि क्रिकेट स्टेडियम को पीपीपी मोड पर बनाने का विचार चल रहा है, लेकिन अगर ये बनता भी है तो तीसरे फेज में ही बन पाएगा, यानी इसके बनने में अभी भी समय लगेगा.
30 देशों के निशानेबाज दिखाएंगे दमखम: इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 30 देशों के करीब 200 निशानेबाज भोपाल आए हुए हैं, इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी मौजूद हैं. भारत के बाहर के देशों से आए वह खिलाड़ी भी इसमें शामिल हैं, जिन्होंने ओलंपिक में मेडल जीता है. प्रतियोगिता में मेजबान भारत के साथ ही जर्मनी, मालद्वीप, चीन, डेनमार्क, रोमानिया, सऊदी अरब जैसे देशों से खिलाड़ी शामिल होने यहां आए हुए हैं. आज इस प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ होगा, जबकि 22 मार्च से मुकाबले शुरू होंगे.