उज्जैन। सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी अपनी पत्नी के साथ उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के साथ महाकाल महालोक के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ डेलीगेट भी मौजूद रहे. गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं. दोनों देशों के राष्ट्रपति पीथमपुर में औद्योगिक इकाइयों का दौरा करेंगे.
विधि-विधान से पूजन: महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित घनश्याम पुजारी और आशीष पुजारी ने पूजन अभिषेक कराया. सूरीनाम देश के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने भी परिवार के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन किए और विधि विधान से पूजन अभिषेक कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.
महाकाल का लिया आशीर्वाद: रविवार सुबह बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय उज्जैन पहुंचे. उन्होंने महाकाल मंदिर की भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. यूक्रेन रूस युद्ध से प्रभावित हुए प्रवासी भारतीय विपुल सेठ पत्नी ब्रासिका सेठ और बड़ी बेटी रितिका सेठ के साथ म्यामांर से 11 प्रवासियों का प्रतिनिधि मंडल महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे.
ट्रैंचिंग ग्राउंड का करेंगे दौरा: सूरीनाम के राष्ट्रपति 10 जनवरी को पीथमपुर स्थित विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) का दौरा भी करेंगे. गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली 9 जनवरी को शाम 4.45 बजे देवगुराड़िया स्थित ट्रैंचिंग ग्राउंड का दौरा करेंगे. वे यहां 550 टीपीडी बायो-सीएजी प्लांट का प्रेजेंटेशन देखेंगे. वे 10 जनवरी को सुबह पीथमपुर में जस इंजीनियरिंग, शंकर सोया और सिपला कंपनियों का दौरा भी करेंगे. रविवार को लालबाग पैलेस का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ लंच में भी दोनों देशों के राष्ट्रपति मौजूद रहेंगे.
MP: 17वें प्रवासी भारतीय दिवस 2023 की हुई शुरुआत, कल सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी
10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात: सम्मेलन में शिरकत करने वाले अतिथि लगभग पहुंच चुके हैं. शनिवार को कई मेहमान इंदौर पहुंचे. इनमें सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी भी शामिल हैं. सम्मलेन के लिए 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तुरंत बाद 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा. दोनों आयोजन आठ से 12 जनवरी तक होंगे.