उज्जैन। शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत अलखनंदा नगर समीप महादेव मंदिर के ठीक बाहर उस वक़्त हड़कंपप मच गया, जब जिला कलेक्ट्रेक्ट कार्यालय में वाहन शाखा प्रभारी के पद पर पदस्थ बहादुर सिंह ने 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मार ली. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्रीय रहवासी बाहर आए और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस कर रही है बारीकी से जांच : मौके पर पहुँचे एफएसल अधिकारी व थाना नानांखेड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय पहुँचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के बेटे का कहना है की पिताजी ने कुछ देर पहले ही घर मे सबसे बात की और घर के बाहर निकल गए. इसके बाद कुछ देर गोली चलने की आवाज आई और पड़ोसियों ने पूरी घटना बताई. वहीं, घटनास्थल से कुछ दूर पहले ही लगे सीसीटीवी में वह जाते हुए दिख रहा है. थाना प्रभारी नानाखेड़ा ओपी अहीर ने बताया कि मृतक का नाम बहादुर सिंह चौहान है, जो कलेक्ट्रेट कार्यालाय में एडीएम की गाड़ी चलाते थे.
भिंड जिले के एक गांव में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, भूसे में छिपाकर रखे थे, एक तस्कर गिरफ्तार
सीसीटीवी सर्च कर रही है पुलिस : पुलिस ने बताया कि मृतक हाल ही में वाहन शाखा प्रभारी बने थे. उन्होंने खुद को घर के पास ही मंदिर के सामने गोली मारी है. जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर लगे सीसीटीवी में वह सामान्य रूप से जाते हुए दिख रहे हैं. उनके कंधे पर 12 बोर की बंदूक भी टंगी हुई थी. कुछ ही दूर पर जाकर बहादुर सिंह ने अपने आप को गोली मार ली. गोली मारने की घटना सीसीटीवी में नहीं है. (Man shot himself outside his house) ( Vehicle branch in the collectorate shot himself) ( Suicide by shot himself in Ujjain)