ETV Bharat / state

भू-माफियाओं के खिलाफ एक्शन जारी, सरकारी जमीन पर बना पशु बाड़ा ध्वस्त

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:37 PM IST

प्रदेश में चल रही भू माफियाओं के खिलाफ सरकार की मुहिम को जिला प्रशासन और निगम प्रशासन मूर्त रूप देने मे लगा है. गुरुवार को निगम अमले ने अवैध तरीक से बने पशुबाड़े को तोड़ दिया.

illegal cattle corral was broken
सरकारी जमीन पर बना पशु बाड़ा ध्वस्त

उज्जैन। भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. शहर में गुरुवार को नगर निगम ने नीलगंगा थाना क्षेत्र में बने अवैध पशु बाड़े को ध्वस्त कर दिया. नीलगंगा थाना क्षेत्र के मनास में मौजूद ये पशु बाड़ा एक हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ था. कार्रवाई से पहले निगम ने संबंधित व्यक्ति के नाम एक नोटिस भी चस्पा किया था, लेकिन बाड़ा नहीं हटाया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

सरकारी जमीन पर बना पशु बाड़ा ध्वस्त

जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे निगम अधिकारियों ने टीनशेड से बने बाड़े को ढहा दिया. हालांकि निगम को भी नहीं पता है कि इस जमीन पर किसने कब्जा किया है. इसलिए निगम ने भी 'जो भी सम्बंधित व्यक्ति' के नाम से 2 दिन पूर्व ही बाड़े को तोड़ने का नोटिस चस्पा किया था, फिर ये कार्रवाई की है .

उज्जैन। भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. शहर में गुरुवार को नगर निगम ने नीलगंगा थाना क्षेत्र में बने अवैध पशु बाड़े को ध्वस्त कर दिया. नीलगंगा थाना क्षेत्र के मनास में मौजूद ये पशु बाड़ा एक हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ था. कार्रवाई से पहले निगम ने संबंधित व्यक्ति के नाम एक नोटिस भी चस्पा किया था, लेकिन बाड़ा नहीं हटाया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

सरकारी जमीन पर बना पशु बाड़ा ध्वस्त

जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे निगम अधिकारियों ने टीनशेड से बने बाड़े को ढहा दिया. हालांकि निगम को भी नहीं पता है कि इस जमीन पर किसने कब्जा किया है. इसलिए निगम ने भी 'जो भी सम्बंधित व्यक्ति' के नाम से 2 दिन पूर्व ही बाड़े को तोड़ने का नोटिस चस्पा किया था, फिर ये कार्रवाई की है .

Intro:उज्जैन नगर निगम ने आज फिर कार्यवाही करते हुवे नीलगंगा थाना शेत्र के कच्चे मसान में बने अवेध पशु बड़े को तोड़ दिया | Body:उज्जैन में भूमाफियो पर चलाई जा रही कार्यवाही के तहत उज्जैन के नीलगंगा थाना शेत्र में आज निगम ने एक चार हजार स्कक्वेर फिट पर बने पशु बाड़े के शेट को तोडा | दो दिन पहले नगर निगम ने जो भी संबधित व्यक्ति है के नाम से नोटिस चस्पा किया था |

Conclusion:उज्जैन प्रदेश में चल रही भूमाफियाओ के खिलाफ सरकार की मुहीम को जिला प्रशासन और निगम प्रशासन मूर्त रूप देने मे लगा है | इसी कड़ी में उज्जैन नगर निगम ने आज फिर कार्यवाही करते हुवे नीलगंगा थाना शेत्र के कच्चे मसान में बने अवेध पशु बड़े को तोड़ दिया | चार हजार स्कक्वेर फिट पर बने पशु बाड़े के शेट को निगम ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया | हलाकि निगम को भी नहीं पता है की इस जमीन पर किसने कब्जा किया है इसीलिए निगम ने भी जो भी सम्बंधित व्यक्ति के नाम से 2 दिन पूर्व ही बाड़े को तोड़ने का नोटिस चस्पा किया था लेकिन उक्त जमीन पर अवेध कब्जे के लिए कोई भी नहीं आया इसलिए आज निगम ने चार हजार स्कक्वेर फिट पर बने अवेध पशु बाड़े को तोड़ दिया |

बाइट-सुबोध जैन, उपयुक्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.