ETV Bharat / state

सड़क पर उतरे उज्जैन MP अनिल फिरोजिया: जनता से की मास्क पहनने की अपील, खुद भी कटवा चुके हैं 250 रुपए का चालान - honorable on the road

उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया गुरुवार को शहर की सड़क पर उतरे और लोगों से हाथ जोड़कर मास्क लगाने की अपील करते नजर आए.

Ujjain MP on the road
सड़क पर उज्जैन सांसद
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 12:53 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 1:37 PM IST

उज्जैन। अनलॉक (Unlock) होते ही शहर में लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे है. इसे देख क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया (MP Anil Firojia) खुद शहर की सड़क पर उतर आए, और वे बिना मास्क लगाए लोगों से हाथ जोड़कर मास्क लगाने का अनुरोध करते नजर आए, गुरुवार को उज्जैन के फ्रीगंज मार्केट (Freeganj market) में पैदल निकलकर उन्होंने कई लोगों को मास्क दिया, और मास्क पहनने की अपील भी की है.

Appeal to the shopkeeper to wear a mask with folded hands
दुकानदार से हाथ जोड़कर मास्क पहनने की अपील

2 घंटे तक नापी सड़क

सांसद अनिल फिरोजिया 2 घंटे से अधिक समय तक पैदल घूमकर लोगों से हाथ जोड़कर मास्क लगाने का अनुरोध करते रहे, मध्य प्रदेश सरकार की मंशा है कि मध्यप्रदेश में और अपने अपने जिलो में मंत्री विधायक और सांसद शहर की जनता को कोरोना के प्रति जागरूक करें, जिससे प्रदेश कोरोना की जंग जीत सके, जिसके बाद उज्जैन में लगातार जनप्रतिनिधि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में शहर की जनता को अलग-अलग तरीके से जागरूक कर रहे हैं.

बिना हेलमेट बुलेट की सवारी पर निकले सांसद, भरना पड़ा 250 रुपये का चालान

खुद कटवाया था 250 का चालान

वहीं कुछ दिन पहले खुद सांसद अनिल फिरोजिया मंत्री मोहन यादव के साथ बगैर हेलमेट बुलेट (Bullet Ride Without helmet) की सवारी करते दिखाई दिए थे और किरकिरी होने पर खुद 250 रुपए का चालान कटवाया था

उज्जैन। अनलॉक (Unlock) होते ही शहर में लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे है. इसे देख क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया (MP Anil Firojia) खुद शहर की सड़क पर उतर आए, और वे बिना मास्क लगाए लोगों से हाथ जोड़कर मास्क लगाने का अनुरोध करते नजर आए, गुरुवार को उज्जैन के फ्रीगंज मार्केट (Freeganj market) में पैदल निकलकर उन्होंने कई लोगों को मास्क दिया, और मास्क पहनने की अपील भी की है.

Appeal to the shopkeeper to wear a mask with folded hands
दुकानदार से हाथ जोड़कर मास्क पहनने की अपील

2 घंटे तक नापी सड़क

सांसद अनिल फिरोजिया 2 घंटे से अधिक समय तक पैदल घूमकर लोगों से हाथ जोड़कर मास्क लगाने का अनुरोध करते रहे, मध्य प्रदेश सरकार की मंशा है कि मध्यप्रदेश में और अपने अपने जिलो में मंत्री विधायक और सांसद शहर की जनता को कोरोना के प्रति जागरूक करें, जिससे प्रदेश कोरोना की जंग जीत सके, जिसके बाद उज्जैन में लगातार जनप्रतिनिधि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में शहर की जनता को अलग-अलग तरीके से जागरूक कर रहे हैं.

बिना हेलमेट बुलेट की सवारी पर निकले सांसद, भरना पड़ा 250 रुपये का चालान

खुद कटवाया था 250 का चालान

वहीं कुछ दिन पहले खुद सांसद अनिल फिरोजिया मंत्री मोहन यादव के साथ बगैर हेलमेट बुलेट (Bullet Ride Without helmet) की सवारी करते दिखाई दिए थे और किरकिरी होने पर खुद 250 रुपए का चालान कटवाया था

Last Updated : Jun 4, 2021, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.