उज्जैन। रविवार को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने नागदा के बीमा अस्पताल में 25 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की शुरुआत की. इसमें 10 वेंटिलेटर भी शामिल किए गए हैं. इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, बहादुर सिंह बोरमुंडला मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने की घोषणाः बढ़ाए जाएंगे ऑक्सीजन बेड और आईसीयू बेड
मंत्री मोहन यादव ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार प्रत्येक नागरिक तक आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की आपूर्ति ही हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. सही समय पर उपचार प्रारंभ करने और पूरी सावधानी बरतते से मरीज जल्दी ठीक हो जाता है. कोरोना संक्रमण से बचाव के कारण नागदा, खाचरोद और उन्हेल में संक्रमण दर में कमी आई है. वर्तमान में हमारे पास पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और बेड की व्यवस्था है. उज्जैन पहला ऐसा जिला है, जहां हर 20 किलोमीटर पर ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं. हमने गांव गांव में उपचार केंद्र प्रारंभ किए हैं.