उज्जैन। दिल्ली, यूपी समेत अलग-अलग राज्यों से 6 आतंकी पकड़े जाने के बाद देश के कई शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. उज्जैन भी उन शहरों में से एक है. हाईअलर्ट के बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सभी बाहर जाने वाले रास्तों लगे बैरियर पर सघन तलाशी के बाद ही लोगों को बाहर आने दिया जा रहा है. बम स्कवॉड की टीम भी लगातार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही है. इधर संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) का इंदौर दौरा तय होने के बाद उज्जैन में सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है.
बाबा महाकाल की नगरी होने के चलते उज्जैन में देश-विदेश के श्रद्धालु पहुंचते है. जिसके चलते यहां अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 21 और 22 को संघ प्रमुख मोहन भागवत इंदौर दौरे पर आ रहे है. संघ प्रमुख उज्जैन रेलवे स्टेशन से होकर इंदौर पहुंचेंगे, इसलिए उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सघन चेकिंग अभियान के तहत उज्जैन रेलवे स्टेशन के अलावा आने वाली ट्रेनों के अंदर जाकर भी चेकिंग की जा रही है.
अमित शाह ने ऐसा क्या कहा कि चौंक गए जबलपुर के लोग, देखिए वीडियो
उज्जैन जीआरपी के उपनिरीक्षक राधेश्याम महाजन ने बताया कि "त्योहारों का मौसम और आरएसएस प्रमुख का मूवमेंट को देखते हुए स्टेशन क्षेत्र में बीडीएस के साथ होटल और ट्रेन के अंदर चेकिंग की जा रही है. आईडी कार्ड चेक किये जा रहे है. वहीं बीडीएस की टीम ने भी स्टेशन पर यात्रियों के सामान की चेकिंग कर रही है."
वहीं बीडीएस प्रभारी महेस शर्मा ने बताया कि "उज्जैन धार्मिक नगरी होने के साथ सेंसिटिव एरिया है, महाकाल मंदिर के कारण बाहर से ज्यादा यात्री आते है इस कारण ट्रेन और स्टेशन पर चेकिंग की जा रही. जरूरत पड़ने पर लोगों के पहचान पत्र की भी जांच की जा रही है."