उज्जैन। जिला अस्पताल में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय कोठी पर जाकर स्वास्थ्य वेतन विसंगति सहित अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
उज्जैन के स्वास्थ्य कर्मियों को पिछले 7 सालों से अपनी 12 सूत्रीय मांग लगातार प्रशासन के सामने उठाता आया है, जिसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से आश्वासन ही मिला है, इसी को लेकर जिला स्वास्थ्य कर्मचारी कोठी पर जाकर कलेक्टर से अपनी मांगों को लेकर आक्रोश प्रकट करेंगे.
उज्जैन जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी सीएमएचओ और कलेक्टर पर जाकर मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र सौंपेंगे, जिसमें उनकी 12 सूत्रीय मांगे होंगी और यदि इन मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो आने वाले समय में बड़ा उग्र आंदोलन भी हो सकता है.