उज्जैन। जिले के नीड ए ब्लड डोनेशन ग्रुप ने शहर में हैंड वॉश मशीन लगवाई है. इस मशीन को जुगाड़ से बनाया गया है. ग्रुप के मेंबर यह मशीन लगवा कर और वेस्ट से से हैंड वॉश सेनिटाइजर बनाकर गरीब लोगों को हाथ धुलवाने का काम कर रहे हैं. कई गरीब लोग जो रोजाना बिना हैंड वॉश किए खाना खा लेते थे जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ा रहता था उनके लिए ये जुगाड़ राहत देने वाला जरूर है.
इस मशीन में एक डंडे पर तीन अलग बोतल को लगाया गया है. जिसमें 1 में डिटॉल और 2 बोतलों में पानी को भरा गया है. साथ ही बोतल के नीचे एक केबल से इस तरह बांधा गया है कि जब भी उसका उपयोग करना हो तब पांव से नीचे लीवर दबाते ही डिटॉल या पानी हाथों में गिरने लग जाता है. इस तरह की तीन अलग-अलग हैंड सेनिटाइजर जुगाड़ से बनी हुई मशीनों को उज्जैन की ऐसी जगह पर स्थापित किया है जहां अधिकतर गरीब वर्ग के लोग रहते हैं और जिनके पास हाथ धोने के भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं रहती है.
बता दें कि उज्जैन में कोरोना वायरस के चलते बड़ी संख्या में आम लोग उन गरीबों के लिए आगे आए हैं और रोजाना बड़े पैमाने पर भोजन सामग्री वितरित भी कर रहे हैं लेकिन किसी का भी ध्यान उनके हाथ धोने और स्वच्छता की ओर नहीं गया. ऐसे में उज्जैन का नीड ए ब्लड डोनेशन ग्रुप के मेंबर ने शहर के तीन अलग-अलग जगह पर जुगाड़ से बनाई हुई हैंड वॉश सेनिटाइजर मशीन लगा दी है.