ग्वालियर। शिवपुरी पुलिस ने आज एक शॉर्ट एनकाउंटर में डकैत गिरोह के चंगुल से चरवाहे को मुक्त कराया है. साथ ही एक डकैत को भी पकड़ लिया है, जिसके बाद से ही डकैत बैजू गुर्जर गैंग को लेकर ग्वालियर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. ग्वालियर के जंगलों में पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर सर्चिंग कर रही है, जो शिवपुरी सीम से जुड़ते हैं
जानकारी के अनुसार डकैत बैजू गुर्जर गिरोह ने मंगलवार को चरवाहे का अपहरण कर लिया था. गिरोह ने उसके परिवार से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने सुनाज के जंगल में मुठभेड़ के बाद चरवाहे को मुक्त कराया. बताया जा रहा है कि, एनकाउंटर के बाद कुछ डकैत भाग निकलने में कामयाब हो गए थे, जिसको लेकर ग्वालियर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. मोहना इलाके के जंगलों में संर्चिंग कराई जा रही है.
ग्वालियर एसपी अमित सांघी का कहना है कि, बकरियां चराने वालों के साथ वारदात हुई थी. उसमे बैजू गुर्जर गिरोह का हाथ माना जा रहा है. यही कारण है कि, इलाके में अलर्ट जारी कर डकैत की खोजबीन की जा रही है. इसके साथ-साथ हाईवे पर भी वाहनों की जांच पड़ताल करने के बाद भी जिले में आने दिया जा रहा है.