ETV Bharat / state

जिंजर शराब कांड: आरोपी राकेश मुकाती के गोदाम पर छापामार कार्रवाई, 480 लीटर एसिड जब्त

देर रात पुलिस ने जिंजर शराब कांड मामले में आरोपी जितेंद्र मुकाती के भाई राकेश मुकाती के गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान 40 लीटर की 12 केन जब्त की गई, जिसमें लगभग 480 लीटर एसिड भरा हुआ था.

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 7:45 AM IST

480 liters of acid seized
480 लीटर एसिड जब्त

उज्जैन। भेरूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जिंजर शराब कांड मामले में पुलिस ने आरोपी जितेंद्र मुकाती की दुकान से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया था. देर रात उसके भाई राकेश मुकाती के गोदाम में छापामार कार्रवाई की गई, जहां मौके से 12 पेटी तेजाब जब्त की गई. हर एक केन में 40 लीटर एसिड भरा हुआ था. 40 लीटर के हिसाब से 12 केन में 480 लीटर एसिड थी, जिसे जांच के लिए रविवार सुबह ड्रग्स विभाग की टीम के संज्ञान में लाया जाएगा. हालांकि, गोदाम मालिक को पुलिस की कार्रवाई की भनक जैसे की लगी, तो वह खिड़की से कूद कर फरार हो गया.


दरअसल, आरोपी राकेश मुकाती जिंजर शराब कांड के आरोपी जितेंद्र मुकाती का भाई हैं. जितेंद्र करीब आठ महीने पहले से अभी तक भैरूगढ़ जेल में बंद हैं. वहीं राकेश मुकाती के गोदाम में थाना प्रभारी सतनाम सिंह की टीम ने देर रात करीब एक बजे यह कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान गोदाम को सील कर दिया गया.


थाना प्रभारी सतनाम सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि केडी पैलेस के पास जहरीली शराब बनाने का कार्य चल रहा हैं. यहां टीम के साथ दबिश दी गई, तो 40 लीटर के 12 केन मिले, जिनमें भारी मात्रा में तेजाब रखा हुआ था. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि इसका भाई जिंजर शराब कांड मामले में लिप्त था.

480 लीटर एसिड जब्त

अवैध शराब के ठिकाने पर पुलिस का छापा, 55 लीटर देसी शराब जब्त, आरोपी फरार




14 लोगों की मौत, 19 आरोपी

बता दें कि, 19 आरोपियों में केमिकल संचालक जितेंद्र मुकाती भी था. वरिष्ठ अभिभाषक विरेंद्र शर्मा ने बताया था कि जहरीली शराब कांड में आरोपी बनाए गए केमिकल फैक्ट्री के मैनेजर संजय शर्मा को कोर्ट से जमानत मिल गई हैं. संजय पर आरोप था कि उसने जिंजर बनाने में जिस स्प्रिट का उपयोग किया था, वह केमिकल दुकान संचालक जितेंद्र मुकाती को स्प्रिट दिया गया था. इसके बाद जितेंद्र ने स्प्रिट बर्खास्त आरक्षक आरोपी शेख अनवर के भाई फारुख को दिया था. फारूक ने अपने भाई शेख अनवर और सिकंदर को दिया था.

14 और 15 अक्टूबर 2020 को खाराकुआं थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई थी. जांच में पता चला था कि शराब नगर निगम का कर्मचारी सिकंदर और उसके साथी गब्बर, यूनुस बनाकर बेच रहे थे. पुलिस ने 1571 पेज का चालान कोर्ट में पेश किया था. 19 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें से एक आरोपी की मौत भी हो गई हैं. कुल 18 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया गया. इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं, जिसमें तीन आरक्षक भी शामिल हैं. वहीं कुछ जिम्मेदार अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं.

उज्जैन। भेरूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जिंजर शराब कांड मामले में पुलिस ने आरोपी जितेंद्र मुकाती की दुकान से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया था. देर रात उसके भाई राकेश मुकाती के गोदाम में छापामार कार्रवाई की गई, जहां मौके से 12 पेटी तेजाब जब्त की गई. हर एक केन में 40 लीटर एसिड भरा हुआ था. 40 लीटर के हिसाब से 12 केन में 480 लीटर एसिड थी, जिसे जांच के लिए रविवार सुबह ड्रग्स विभाग की टीम के संज्ञान में लाया जाएगा. हालांकि, गोदाम मालिक को पुलिस की कार्रवाई की भनक जैसे की लगी, तो वह खिड़की से कूद कर फरार हो गया.


दरअसल, आरोपी राकेश मुकाती जिंजर शराब कांड के आरोपी जितेंद्र मुकाती का भाई हैं. जितेंद्र करीब आठ महीने पहले से अभी तक भैरूगढ़ जेल में बंद हैं. वहीं राकेश मुकाती के गोदाम में थाना प्रभारी सतनाम सिंह की टीम ने देर रात करीब एक बजे यह कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान गोदाम को सील कर दिया गया.


थाना प्रभारी सतनाम सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि केडी पैलेस के पास जहरीली शराब बनाने का कार्य चल रहा हैं. यहां टीम के साथ दबिश दी गई, तो 40 लीटर के 12 केन मिले, जिनमें भारी मात्रा में तेजाब रखा हुआ था. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि इसका भाई जिंजर शराब कांड मामले में लिप्त था.

480 लीटर एसिड जब्त

अवैध शराब के ठिकाने पर पुलिस का छापा, 55 लीटर देसी शराब जब्त, आरोपी फरार




14 लोगों की मौत, 19 आरोपी

बता दें कि, 19 आरोपियों में केमिकल संचालक जितेंद्र मुकाती भी था. वरिष्ठ अभिभाषक विरेंद्र शर्मा ने बताया था कि जहरीली शराब कांड में आरोपी बनाए गए केमिकल फैक्ट्री के मैनेजर संजय शर्मा को कोर्ट से जमानत मिल गई हैं. संजय पर आरोप था कि उसने जिंजर बनाने में जिस स्प्रिट का उपयोग किया था, वह केमिकल दुकान संचालक जितेंद्र मुकाती को स्प्रिट दिया गया था. इसके बाद जितेंद्र ने स्प्रिट बर्खास्त आरक्षक आरोपी शेख अनवर के भाई फारुख को दिया था. फारूक ने अपने भाई शेख अनवर और सिकंदर को दिया था.

14 और 15 अक्टूबर 2020 को खाराकुआं थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई थी. जांच में पता चला था कि शराब नगर निगम का कर्मचारी सिकंदर और उसके साथी गब्बर, यूनुस बनाकर बेच रहे थे. पुलिस ने 1571 पेज का चालान कोर्ट में पेश किया था. 19 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें से एक आरोपी की मौत भी हो गई हैं. कुल 18 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया गया. इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं, जिसमें तीन आरक्षक भी शामिल हैं. वहीं कुछ जिम्मेदार अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.