उज्जैन। जिले के घट्टिया विधानसभा की ग्राम पंचायत बिछडौद खालसा में 10 ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. कलेक्टर शशांक मिश्रा ने बताया कि 10 ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक में करीब 450-500 आवेदन मिले, इनमें से कई आवेदनों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया.
कलेक्टर शशांक मिश्रा ने बताया कि बाकी के आवेदनों का निपटारा एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा. वहीं कलेक्टर ने लापरवाह अधिकारियों और पटवारियों पर कार्रवाई भी की. साथ ही कई अन्य पटवारियों पर जांच के बाद आदेश जारी कर दिए जाएंगे.