उज्जैन। कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर नीमच से उज्जैन लाई गई महिला को आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक महिला के हाथों से सोने की चूड़ियां और अंगूठी चोरी होने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से आरडी गार्डी हॉस्पिटल पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
चोरी का आरोप मृतक महिला के परिजनों ने लगाया है और एक शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई है. नीमच की महिला को कोरोना संक्रमण का संदेह होने पर आरडी गार्डी अस्पताल उज्जैन में भर्ती कराया गया था. महिला की कल देर रात मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि महिला के हाथों की सोने की चूड़ियां और सोने की अंगूठी चोरी हो गई हैं. आरोप महिला के पुत्र ने लगाया और नजदीकी थाना चिमनगंज पर इसकी रिपोर्ट लिखवाई है. चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली सीएसपी ने टीम को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. सीएसपी का कहना है कि जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.