ETV Bharat / state

उज्जैन में तस्कर से सात गौवंश जब्त - गौवंश तस्करी

उज्जैन में गौवंश से भरा एक वाहन मिला है.जिसमें सात गौवंश थे, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तस्कर करने वाले आरोपियों की पिटाई की.

gauvans-smuggler-arrested-in-ujjain
गौवंश जब्त
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 4:49 PM IST

उज्जैन। बीती रात बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को सुचना मिली थी की सुभाष नगर से कुछ लोग गौवंश को गाड़ियों में भरकर इंदौर की और ले जा रहे हैं. जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ता सुभाष नगर पहुंचे, लेकिन जब तक दो गाड़िया निकल चुकी थी. जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निनोरा स्थित अपने दूसरे लोगों को खबर दी. एक गाड़ी को निनोरा टोल नाके पर पकड़ लिया, एक गाड़ी फरार होने में कामयाब रही. पकड़े गए एक वाहन में दो लोग सवार थे. जिसमें सात गौवंश मिले. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने दोनों आरोपी को पकड़कर नाना खेड़ा थाने के हवाले कर दिया था. जिसकी पुष्टि थाने के टीआई ने भी की थी.

वायरल वीडियो में कार्यकर्ता की गुंडागर्दी

इस घटना के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है, जो की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का बताया जा रहा है. ये टोल नाके के पास ही शूट किया गया है. जिसमें कुछ लोग दो की पिटाई कर रहे हैं, उनसे उनका धर्म पूछकर गौवंश के नाम पर मारपीट की जा रही है. इस वीडियो में गालिया दे कर अन्य लोग भी मारपीट का साथ दे रहे है. वायरल वीडियो कुल 9 सेकेण्ड का है. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल के प्रमुख अंकित चौबे ने मारपीट से पल्ला झाड़ लिया.


उज्जैन पुलिस ने गौ तस्कर को पकड़ा

थाना नानाखेड़ा पुलिस ने गौ तस्करी में शामिल दो आरोपियों के खिलाफ पशु अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया था. जिसके पास से 7 गौवंश भी मिली थी, लेकिन अब ये वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में क्या पुलिस मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ क्या कोई कार्रवाई करेगी. इधर मामले पर एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया की कानून अपना काम करेगा. अगर इसकी शिकायत आयी तो मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की जायेगी.

उज्जैन। बीती रात बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को सुचना मिली थी की सुभाष नगर से कुछ लोग गौवंश को गाड़ियों में भरकर इंदौर की और ले जा रहे हैं. जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ता सुभाष नगर पहुंचे, लेकिन जब तक दो गाड़िया निकल चुकी थी. जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निनोरा स्थित अपने दूसरे लोगों को खबर दी. एक गाड़ी को निनोरा टोल नाके पर पकड़ लिया, एक गाड़ी फरार होने में कामयाब रही. पकड़े गए एक वाहन में दो लोग सवार थे. जिसमें सात गौवंश मिले. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने दोनों आरोपी को पकड़कर नाना खेड़ा थाने के हवाले कर दिया था. जिसकी पुष्टि थाने के टीआई ने भी की थी.

वायरल वीडियो में कार्यकर्ता की गुंडागर्दी

इस घटना के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है, जो की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का बताया जा रहा है. ये टोल नाके के पास ही शूट किया गया है. जिसमें कुछ लोग दो की पिटाई कर रहे हैं, उनसे उनका धर्म पूछकर गौवंश के नाम पर मारपीट की जा रही है. इस वीडियो में गालिया दे कर अन्य लोग भी मारपीट का साथ दे रहे है. वायरल वीडियो कुल 9 सेकेण्ड का है. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल के प्रमुख अंकित चौबे ने मारपीट से पल्ला झाड़ लिया.


उज्जैन पुलिस ने गौ तस्कर को पकड़ा

थाना नानाखेड़ा पुलिस ने गौ तस्करी में शामिल दो आरोपियों के खिलाफ पशु अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया था. जिसके पास से 7 गौवंश भी मिली थी, लेकिन अब ये वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में क्या पुलिस मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ क्या कोई कार्रवाई करेगी. इधर मामले पर एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया की कानून अपना काम करेगा. अगर इसकी शिकायत आयी तो मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.