उज्जैन। घर में जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुरा की है. लाश मिलने की सूचना चौकीदार ने पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. चेहरा जला होने के कारण पुलिस समझी की लाश लालसिंह की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया है. पुलिस जिसे मृत समझ रही थी वह जिंदा मिला. जिसे पकड़ने के बाद हत्या की कहानी का पर्दाफाश हुआ.
दो दिन पहले घर से बुलाकर ले गये थे दोस्त
पंकज मजदूरी करता था, उसे लालसिंह के यहां पार्टी मनाने के लिये बुधवार शाम घर से मोटर सायकल पर बैठाकर ले गया था. गुरूवार सुबह दौलतपुर के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी कि लालसिंह के घर में जली हुई लाश पड़ी है. पुलिस और एफएसएल की टीम यहां पहुंची, तो शव का चेहरा सहित 70 प्रतिशत जल चुका था. जिसके कारण लाश की शिनाख्ती नहीं हो पा रही थी.
लाल सिंह घर पर नहीं था तो पुलिस ने माना कि लाश लालसिंह की है, पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला था कि हत्या के बाद, पहचान छुपाने के लिये शव को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया था. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की. लोगों ने पुलिस को बताया कि लाल सिंह के घर में पंकज सिंह, बलराम, जितेनद्र मोंगिया ने शराब पार्टी की थी. इस पर पुलिस ने उक्त लोगों की तलाश शुरू की तो बलराम पकड़ में आया, उसने पूछताछ में कहा कि जो लाश मिली है वह पंकज की है, लाल सिंह हत्या के बाद भाग गया है.
इंदौर: सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत, घटनास्थल से वाहन चालक फरार
दराते से गला काटा, रुपयों को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस ने पंकज के परिजनों को हत्या की सूचना दी. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त की. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने लालसिंह, बलराम और जितेनद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला कि लालसिंह के घर में शराब पार्टी करते समय पंकज और लालसिंह के बीच 500 रुपयों को लेकर विवाद हुआ था. लालसिंह ने दराती से पंकज का गला काट दिया और पेट्रोल डालकर शव को जला दिया, पार्टी में कुल 5 लोग थे, पंकज की हत्या के बाद चारों आरोपी भाग गये थे, इनमें से तीन को पुलिस हिरासत में ले चुकी है.
इकलौता पुत्र था
पंकज सिंह के भांजे संतोष चौहान ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु दो साल पहले बीमारी के कारण हो चुकी है, तीन बहनें हैं जिनकी शादी हो चुकी है, पंकज मजदूरी करता था और विधवा मां का इकलौता सहारा था. उसकी हत्या क्यों की गई इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या के पीछे कुछ और कारण भी हो सकते हैं जिसकी जांच जारी है, साथ ही फरार आरोपी की तलाश जारी है. परिजनों के मुताबिक पंकज की शादी अभी नहीं हुई थी. अभी उसकी मां को बेटे की मृत्यु की सूचना नहीं दी गई है.