ETV Bharat / state

पूर्व सरपंच की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ट्रैवल हिस्ट्री निकालने में जुटा प्रशासन - Ujjain news

उज्जैन जिले के गावड़ी ग्राम पंचायत में एक पूर्व सरपंच कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिससे गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं प्रशासन मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री निकालने में लगा है. जिससे मरीज के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा सके.

Former sarpanch turned corona positive in Gawadi Gram Panchayat
गावड़ी ग्राम पंचायत में पूर्व सरपंच निकला कोरोना पॉजिटिव,
author img

By

Published : May 18, 2020, 11:20 AM IST

उज्जैन। जिले में कोरोना वायरस अब गांव तक पहुंंच गया है. रविवार को आई रिपोर्ट में तराना के गावड़ी ग्राम पंचायत में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिससे गांव में हड़कंप मच गया है. प्रशासन मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री निकालने में जुटा है. जिससे मरीज के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा सके और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

दरअसल, गावड़ी के पूर्व सरपंच, जिनकी उम्र 62 साल है, उन्हें 15 मई को सर्दी-खांसी और दस्त की शिकायत होने पर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके साथ ही कोरोना की आशंका के चलते उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट रविवार रात को आई, जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राकेश जाटव ने बताया कि, मरीज की ट्रेवल्स हिस्ट्री निकाली जा रही है. जिसके बाद कुछ लोगों को क्वॉरंटाइन कर पाएंगे. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी व्यक्ति को क्वारंटाइन नहीं किया गया है. बता दें कि, तराना जनपद में अब तक दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जबकि एक की मौत भी हो चुकी है. वहीं गांवों में हो रहे कोरोना के प्रकोप से प्रशासन की सांसे भी फूलने लगी हैं.

उज्जैन। जिले में कोरोना वायरस अब गांव तक पहुंंच गया है. रविवार को आई रिपोर्ट में तराना के गावड़ी ग्राम पंचायत में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिससे गांव में हड़कंप मच गया है. प्रशासन मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री निकालने में जुटा है. जिससे मरीज के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा सके और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

दरअसल, गावड़ी के पूर्व सरपंच, जिनकी उम्र 62 साल है, उन्हें 15 मई को सर्दी-खांसी और दस्त की शिकायत होने पर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके साथ ही कोरोना की आशंका के चलते उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट रविवार रात को आई, जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राकेश जाटव ने बताया कि, मरीज की ट्रेवल्स हिस्ट्री निकाली जा रही है. जिसके बाद कुछ लोगों को क्वॉरंटाइन कर पाएंगे. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी व्यक्ति को क्वारंटाइन नहीं किया गया है. बता दें कि, तराना जनपद में अब तक दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जबकि एक की मौत भी हो चुकी है. वहीं गांवों में हो रहे कोरोना के प्रकोप से प्रशासन की सांसे भी फूलने लगी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.