उज्जैन। प्रदेश में होने जा रहे आगामी निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर है. जिसको लेकर प्रदेश भर में पूर्व मंत्रियों का दौरा कार्यक्रम चल रहा है. उज्जैन पहुंचे जयवर्धन सिंह का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद जयवर्धन बाबा महाकाल के दर्शन करने भी पहुंचे. वहीं दर्शन करने के बाद पूर्व मंत्री प्रदेश सचिव कमल चौहान के निवास पर मीटिंग में शामिल हुए और रूप रेखा तैयार की. उन्होंने युवाओं को मौका देकर जीत तय होना बताया. तो वहीं पेट्रोल की कीमत पर सरकार को घेरते हुए, किसान आंदोलन का भी समर्थन किया.
- जयवर्द्धन सिंह ने किया जीत का दावा
कांग्रेस के पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि हमारे नेता कमलनाथ ने सभी जगह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं और वह लगातार दौरा भी कर रहे हैं. हमने भी प्रत्येक वार्ड से ऐसे जन सेवकों को चुनना है, जो कार्य के प्रति कर्मठ और विश्वसनीय हो. उन्होंने कहा कि मूझे पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस को इस बार नगर निगम में भारी मतों से जीत हासिल होगी. भाजपा और मोदी के काले कानून को लेकर जो घमंड है, उसको हम तोड़ेंगे.
- पेट्रोल की कीमत को लेकर साधा निशाना
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी कहा कि मनमोहन की सरकार में अंतराष्ट्रीय कीमत 100 डॉलर थी. फिर भी 65 रुपए में पेट्रोल दिया. लेकिन अभी पीएम मोदी के कार्यकाल में 30 रुपये कीमत के पेट्रोल पर 60 रुपये अधिक का भार सरकार आम जन पर डाल रही है.