उज्जैन। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में नहीं जाना पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को महंगा पड़ गया. सिंधिया समर्थक पूर्व पार्षद देवव्रत यादव और उनके बेटे ने मना करने वाले छात्रों की पिटाई कर दी. जिसके बाद छात्र थाने पहुंच गये, लेकिन पुलिस छात्रों पर ही दबाव बनाकर मामले को टालती नजर आयी. जिसके बाद छात्र धरने पर बैठ गये. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
छात्रों का आरोप है कि पूर्व पार्षद के बेटे अर्पित यादव ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के सीनियर छात्रों को रैली में जाने की बात कही थी, लेकिन छात्रों ने मना कर दिया. जिससे नाराज पूर्व पार्षद के बेटे ने छात्रों के साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. मारपीट में तीन छात्रों का चोटें आई हैं.
रविवार को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंदौर में कार्यक्रम था. इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ सिंधिया से मुलाकात करने पहुंचे थे.