ETV Bharat / state

राम के नाम पर धन उगाही का अधिकार बीजेपी को किसने दिया : दिग्विजय सिंह - उज्जैन

उज्जैन के नागदा पहुंचे दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण को लेकर हो रहे धन उगाही पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 6:58 PM IST

उज्जैन। राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धन संग्रह को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को क्या शासकीय न्यास ने अधिकृत किया है. बीजेपी या उसके किसी भी नेता को शासकीय न्यास ने अधिकृत नहीं किया है, तो वे कैसे चंदा वसूली कर सकते हैं.

धन उगाही पर दिग्विजय का बयान

राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह लोग बिना किसी रसीद और पर्ची के चंदा ले रहे हैं, इसलिए उन्होंने सीधा प्रधानमंत्री को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि यह लोग डंडा,फरसी और भाला लेकर चंदा उगा रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम लोग राम भक्त हैं, हम राम को राजनीति में नहीं बेचते. राम हमारे आदर्श हैं. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह चंदे में एक लाख रुपए दिए, लेकिन उन्होंने एक लाख 11हजार 111 रुपए दिए हैं.

दिग्विजय सिंह की चेतावनी

दिग्विजय सिंह ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

नागदा में दिग्विजय सिंह विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के घर पहुंचे. जहां बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति स्थापिक को लेकर भीम आर्मी के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता प्रशासन कैसे काम करता है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक आदमी के कहने पर बाबा साहेब की मूर्ति लगाने के आदेश पर स्टे लगा दिया. दिग्विजय सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 25 फरवरी तक बाबा साहेब की मूर्ति नहीं लगी, तो 25 के बाद वे नागदा आकर भूख हड़ताल करेंगे.

उज्जैन। राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धन संग्रह को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को क्या शासकीय न्यास ने अधिकृत किया है. बीजेपी या उसके किसी भी नेता को शासकीय न्यास ने अधिकृत नहीं किया है, तो वे कैसे चंदा वसूली कर सकते हैं.

धन उगाही पर दिग्विजय का बयान

राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह लोग बिना किसी रसीद और पर्ची के चंदा ले रहे हैं, इसलिए उन्होंने सीधा प्रधानमंत्री को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि यह लोग डंडा,फरसी और भाला लेकर चंदा उगा रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम लोग राम भक्त हैं, हम राम को राजनीति में नहीं बेचते. राम हमारे आदर्श हैं. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह चंदे में एक लाख रुपए दिए, लेकिन उन्होंने एक लाख 11हजार 111 रुपए दिए हैं.

दिग्विजय सिंह की चेतावनी

दिग्विजय सिंह ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

नागदा में दिग्विजय सिंह विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के घर पहुंचे. जहां बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति स्थापिक को लेकर भीम आर्मी के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता प्रशासन कैसे काम करता है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक आदमी के कहने पर बाबा साहेब की मूर्ति लगाने के आदेश पर स्टे लगा दिया. दिग्विजय सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 25 फरवरी तक बाबा साहेब की मूर्ति नहीं लगी, तो 25 के बाद वे नागदा आकर भूख हड़ताल करेंगे.

Last Updated : Jan 27, 2021, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.