उज्जैन। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जिले में अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के 21 सैंपल लिए. उन्होंने सभी सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेज दिए हैं. यह कार्रवाई उन्होंने जिला कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर किया है.
खाद्य विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों से सैंपल लिए
टीम ने फ्रायमस फैक्ट्री से येलो और वाइट फ्रायमस, मैदा, स्टार्च पाउडर, बादाम, पिस्ता, कुकीज, चीज, सैंडविच, बिस्किट और गाठिया के सैंपल लिए. इसके बाद टीम ने ताजपुर डिपो से टोस्ट, मेलोडी चॉकलेट, मूंगदाल, कच्चा मैंगो, कंफेसनेरी के सैंपल लिए. आखिरी में टीम ने चंदू खेड़ी स्थित तेल निर्माण फैक्टरी से पांच रिफाइंड सोयाबीन, दो रिफाइंड सनफ्लावर और सोयाबड़ी के सैंपल लेकर भेपाल लैब भेजे.
ये भी पढ़ें: बिजली विभाग बड़ी लापरवाही, घरेलू कनेक्शन के बजाए दिया पंप का कनेक्शन
सैंपल में गड़बड़ी पाए जाने पर की जाएगी कार्रवाई
सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश अनुसार माफियाओं, गुंडे, मिलावट खोर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत लिए गए सैंपल में गड़बड़ी पाए जाने पर
उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.