उज्जैन। त्योहारों के सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. इस दौरान प्रशासन ने दो और मिलावट खोर पर रासुका के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया. उज्जैन के उन्हेल में मिलावट खोरी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मावे में मिलावट करने वाले उन्हेल के दो व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उन्हेल के व्यापारी सूरज जैन और अविनाश जैन की दुकान से मावे के नमूने लिए थे. सैंपल की रिपोर्ट में खाद्य सामग्री में मिलावट की पुष्टी हुई. जिसके बाद उज्जैन जिला ने मंगलवार को दोनों व्यापारियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की. इस मामले में पहले ही दोनों व्यापारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
जिला प्रशासन ने इससे पहले भी खेल परिसर के श्री कृष्णा गृह उद्योग के नाम से संचालित घी बनाने के कारखाने में कार्रवाई करते हुए 7 नमूने लिए थे जो जांच में पॉजीटिव पाए गए थे.