उज्जैन। एडीएम और खाद्य विभाग की टीम ने उद्दोगपुरी स्थित संजय ट्रेडिंग कंपनी पर छापामार कार्रवाई की. टीम ने गुजरात से आए आयल टैंकर व फैक्ट्री में रखे करीब 27 हजार लीटर पाम ऑयल जब्त किया. कंपनी के पास स्टॉक रजिस्टर और सेलिंग का लाइसेंस नहीं होने के चलते आयल का सैंपल लेकर लैब भेजा गया. इस दौरान फैक्ट्री में हर तरफ गंदगी दिखाई दी. जिसको लेकर अधिकारियों ने संचालक को फटकार लगाई.
खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि संजय ट्रेडिंग कंपनी में ऑयल में मिलावट कर जिले में सप्लाई किया जाता है. जिस पर कार्रवाई करते हुए खाद्य विभाग की टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा. जहां फैक्ट्री में कई तरह की अनियमितताएं पाई गई, जिससे नाराज अधिकारियों ने कंपनी के मालिक राजेन्द्र अग्रवाल को जमकर फटकाई लगाई. संचालक ने फैक्ट्री में गुजरात से आए ऑयल टैंकर के बिल और फैक्ट्री के कागजात दिखाए लेकिन स्टॉक रेजिस्टर और सेलिंग का लाइसेंस नहीं होने के चलते टीम ने ऑयल का सेंपल लिया. सेंपल को जांच के लिए भेज दिया है.