उज्जैन। आग की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस मामले में क्षेत्रीय थाना माधव नगर प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि संभवतः स्टोर रूम में लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.
पुराने रिकॉर्ड रखे हैं यहां : उज्जैन कोठी रोड स्थित अपर आयुक्त संभागीय कार्यालय में रखे दस्तावेजों में आग लग गई. सूचना लगते ही क्षेत्रीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सूचना कर बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कार्यालय में पुराने रिकॉर्ड रखे हुए हैं. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग शार्ट सर्किट से लगी या फिर किसी और कारण से, यह जांच का विषय है.
पुरानी वायरिंग से शॉर्ट सर्किट की आशंका : पुरानी वायरिंग के कारण वहां के कागजों में हो सकता है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगन की भी बात कही जा रही है. यहां इसके पहले भी आग लग चुकी है. इसके पहले भी कोठी पर रखे रिकॉर्ड रूम में आग लग चुकी है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि उस समय भी आग किन कारणों से लगी थी. (Fire in store room of Ujjain Collectorate)
(Damage some files due to fire incident)