उज्जैन। जिले के नागदा से 25 किलोमीटर दूर वेरावल से जबलपुर की ओर जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में बीती रात आग लगने के कारण कोच को खाचरोद में कट किया गया. यात्रियों को अन्य कोच में शिफ्ट कर गाड़ी रवाना की गई. आरपीएफ जवान ने आग की सूचना दी थी, जिसके बाद यात्रियों को शिफ्ट किया गया.
सोमनाथ एक्सप्रेस के AC कोच में लगी आग, यात्रियों को किया गया दूसरे कोच में शिफ्ट
उज्जैन। जिले के नागदा से 25 किलो मीटर दूर वेरावल से जबलपुर की ओर जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में बीती रात आग लगने के कारण कोच को खाचरोद में कट किया गया.
सोमनाथ एक्सप्रेस के AC कोच में लगी आग
उज्जैन। जिले के नागदा से 25 किलोमीटर दूर वेरावल से जबलपुर की ओर जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में बीती रात आग लगने के कारण कोच को खाचरोद में कट किया गया. यात्रियों को अन्य कोच में शिफ्ट कर गाड़ी रवाना की गई. आरपीएफ जवान ने आग की सूचना दी थी, जिसके बाद यात्रियों को शिफ्ट किया गया.
Intro:उज्जैन के नागदा से 25 किलो मीटर दूर वेरावल से जबलपुर की और जाने वाली सोमनाथ एक्प्रेस के एसी कोच में बीती रात आग लगने के कारण कोच को खाचरोद में कट किया गया । यात्रियों को अन्य कोच में शिफ्ट कर गाड़ी रवाना की गई । आरपीएफ जवान ने कोच के नीचे की और आग की सूचना दी थी जिसके बाद यात्रियों को शिफ्ट किया गया ।Body:उज्जैन के नागदा से 25 किलो मीटर दूर वेरावल से जबलपुर की और जाने वाली सोमनाथ एक्प्रेस के एसी कोच में बीती रात आग लगने के कारण कोच को खाचरोद में कट किया गया । यात्रियों को अन्य कोच में शिफ्ट कर गाड़ी रवाना की गई । आरपीएफ जवान ने कोच के नीचे की और आग की सूचना दी थी जिसके बाद यात्रियों को शिफ्ट किया गया ।Conclusion:उज्जैन के नागदा से 25 किलो मीटर दूर वेरावल से जबलपुर की और जाने वाली सोमनाथ एक्प्रेस के एसी कोच में बीती रात आग लगने के कारण कोच को खाचरोद में कट किया गया । यात्रियों को अन्य कोच में शिफ्ट कर गाड़ी रवाना की गई । आरपीएफ जवान ने कोच के नीचे की और आग की सूचना दी थी जिसके बाद यात्रियों को शिफ्ट किया गया ।
Last Updated : Jan 31, 2020, 3:20 PM IST