उज्जैन। जिले के नागझिरी थाना क्षेत्र अंतर्गत उद्योगपुरी में बीती देर रात करीब 3 बजे अचानक पोहा फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, आग लगने से फैक्ट्री को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
इस हादसे को लेकर व्यापारियों का आरोप है कि नागझिरी क्षेत्र में जल्द ही एक फायर स्टेशन खोला जाए, ताकि समय पर दमकल की गाड़ियां पहुंच सकें.
कोई जनहानि नहीं हुई
पोहा फैक्ट्री में लगी आग से कोई जनहानि नहीं हुई है. दरअसल, उक्त फैक्ट्री में 10 से अधिक लोग काम कर रहे थे. अगर यह हादसा दिन में हुआ होता, तो कई लोगों की जान पर बन आती. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन पोहा फैक्ट्री के मालिक का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. वहीं अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
पोहा क्लस्टर खोलने के विचार में है सरकार
कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश सरकार ने 'एक जिला एक उद्योग' के माध्यम से जिले में पोहा क्लस्टर के रूप में विकसित करने की बात कही थी, जिस पर कई बड़े उद्योगपतियों ने स्वीकृति दी थी.
बता दें कि, उज्जैन का पोहा देश भर में प्रसिद्ध है, लेकिन लगातार उद्योगपुरी में आग की खबरें सामने आ रही है. लिहाजा जरूरी है कि प्रशासन जल्द से जल्द नया फायर स्टेशन खोले, ताकि समय रहते आग पर काबू पा लिया जाए.