उज्जैन। जिले के बड़नगर थाने में 9 साल पहले हुए स्टांप घोटाले में पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया है. 2010 में हुए साढ़े तीन लाख रुपए से अधिक के स्टांप घोटाले में तत्कालीन तहसीलदार प्रकाश कस्बे और कैसियर सुमित दुबे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार स्टांप घोटाला 25 फरवरी और 10 जून 2010 के बीच किया गया था. आरोपियों ने रजिस्ट्री का पैसा गलत खाते में जमा करा दिया था. उसके बाद उस पैसे से 3 लाख 61 हजार रुपए के स्टांप जारी करवा कर बेच दिए थे. जिसमें तत्कालीन कलेक्टर एम गीता ने जांच की बात कही थी, 9 साल बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बता दें स्टांप घोटाले के आरोपी प्रकाश कस्बे खिलचीपुर में एसडीएम के पद पर पदस्थ हैं वहीं कैसियर सुमित दुबे उज्जैन कोषालय में अटैच खजांची के पद पर कार्यरत हैं. अब दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.