ETV Bharat / state

उज्जैन के बड़नगर में 2010 हुआ था स्टांप घोटाला, 9 साल बाद दर्ज हुई एफआईआर - badnagar news

उज्जैन जिले के बड़नगर में हुए स्टांप घोटाले में पुलिस ने दो लोगों पर कार्रवाई की है. 2010 में हुए तीन लाख के घोटाले में तत्कालिक कलेक्टर ने जांच के आदेश जारी किए थे, जिसमें 9 साल बाद मामला दर्ज किया गया है.

स्टांप घोटाले में 9 साल बाद दर्ज हुई एफआईआर
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 8:22 PM IST


उज्जैन। जिले के बड़नगर थाने में 9 साल पहले हुए स्टांप घोटाले में पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया है. 2010 में हुए साढ़े तीन लाख रुपए से अधिक के स्टांप घोटाले में तत्कालीन तहसीलदार प्रकाश कस्बे और कैसियर सुमित दुबे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.

स्टांप घोटाले में 9 साल बाद दर्ज हुई एफआईआर

पुलिस के अनुसार स्टांप घोटाला 25 फरवरी और 10 जून 2010 के बीच किया गया था. आरोपियों ने रजिस्ट्री का पैसा गलत खाते में जमा करा दिया था. उसके बाद उस पैसे से 3 लाख 61 हजार रुपए के स्टांप जारी करवा कर बेच दिए थे. जिसमें तत्कालीन कलेक्टर एम गीता ने जांच की बात कही थी, 9 साल बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बता दें स्टांप घोटाले के आरोपी प्रकाश कस्बे खिलचीपुर में एसडीएम के पद पर पदस्थ हैं वहीं कैसियर सुमित दुबे उज्जैन कोषालय में अटैच खजांची के पद पर कार्यरत हैं. अब दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


उज्जैन। जिले के बड़नगर थाने में 9 साल पहले हुए स्टांप घोटाले में पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया है. 2010 में हुए साढ़े तीन लाख रुपए से अधिक के स्टांप घोटाले में तत्कालीन तहसीलदार प्रकाश कस्बे और कैसियर सुमित दुबे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.

स्टांप घोटाले में 9 साल बाद दर्ज हुई एफआईआर

पुलिस के अनुसार स्टांप घोटाला 25 फरवरी और 10 जून 2010 के बीच किया गया था. आरोपियों ने रजिस्ट्री का पैसा गलत खाते में जमा करा दिया था. उसके बाद उस पैसे से 3 लाख 61 हजार रुपए के स्टांप जारी करवा कर बेच दिए थे. जिसमें तत्कालीन कलेक्टर एम गीता ने जांच की बात कही थी, 9 साल बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बता दें स्टांप घोटाले के आरोपी प्रकाश कस्बे खिलचीपुर में एसडीएम के पद पर पदस्थ हैं वहीं कैसियर सुमित दुबे उज्जैन कोषालय में अटैच खजांची के पद पर कार्यरत हैं. अब दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Intro:उज्जैन खिलचीपुर के एसडीएम सहित तत्कालीन खजांची के खिलाफ मामला दर्ज , स्टाम्प घोटाले में आरोपी है दोनों ,


Body:उज्जैन खिलचीपुर में पदस्थ एसडीएम और उज्जैन कोषालय में अटैच खजांची के खिलाफ स्टाम्प घोटाले में एफआईआर दर्ज। 9 साल बाद हुई एफआईआर दर्ज। इसी दौरान उज्जैन में भी 2010 में ही करोडो के बहुचर्चित स्टाम घोटाला सामने आने के बाद तत्कालीन कलेक्टर एम् गीता ने प्रदेश सरकार के आला अधिकारियों को पत्र लिख कर जांच का कहा था जिसके बाद आरोपियों को जेल भी हुई थी। आज बड़नगर स्टाम्प घोटाले मामले में भी एफआईआर दर्ज हुई।



Conclusion:उज्जैन कल रात उज्जैन के पास बड़नगर थाने में खिलचीपुर में पदस्थ एसडीएम और उज्जैन में अटैच खजांची के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है दरअसल बड़नगर के तत्कालीन तहसीलदार प्रकाश कस्बे और खजांची सुमित दुबे के खिलाफ साढ़े 3 लाख रुपए से अधिक के स्टाम्प घोटाले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। कस्बे अभी राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में एसडीएम हैं, पुलिस के अनुसार धोखाधड़ी 25 फरवरी और 10 जून 2010 के बीच की गई। आरोपियों ने रजिस्ट्री का पैसा 104 हेड में जमा कराना था लेकिन 102 हेड में गलत खाते में जमा करा दिया। उसके बाद उस पैसे से 3 लाख 61 हजार रुपए के स्टाम्प जारी करवा कर बेच दिए थे। तत्कालीन कलेक्टर ने एम् गीता ने इसको लेकर जांच की बात कही थी। अब 9 साल बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
एसडीएम की टेबल के शॉट है
कुछ फाइल फुटेज है

बाइट ---- प्रमोद सोनकर ( एडिशनल एस पि )

बाइट---ट्रेजरी अधिकारी उज्जैन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.